दुबई. जेसन रॉय ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करते हुए शानदार अर्धशतक ठोका और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए लेकिन जेसन रॉय और विलियमसन की बेहतरीन बल्लेबाजी ने हैदराबाद को इस सीजन की दूसरी जीत दिला दी. टीम ने लक्ष्य को 18.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया.
जेसन रॉय ने ऋद्धिमान साहा के साथ मिलकर हैदराबाद को तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े. इसके बाद रॉय ने कप्तान विलियमसन के साथ मिलकर एक और अर्धशतकीय साझेदारी कर राजस्थान को मैच से बाहर कर दिया. जेसन रॉय ने 42 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. 8 चौका और एक छक्का लगाया. साहा ने 18 और प्रियम गर्ग शून्य पर आउट हुए. केन विलियमसन 51 और अभिषेक शर्मा 21 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 48 रन जोड़े. विलियमसन ने 41 गेंद का सामना किया. 5 चौके और 1 छक्के लगाए.
राजस्थान रॉयल्स के पास जीत हासिल कर अंक तालिका में चौथे नंबर पर आने का मौका था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाई. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में आखिरी स्थान पर ही है, क्योंकि ये उसकी इस सीजन में महज दूसरी जीत है. राजस्थान ही यह 10 मैचों में छठी हार है. टीम के महज 8 अंक हैं. टीम छठे नंबर पर ही है. हैदराबाद की यह 10 मैच में सिर्फ दूसरी जीत है. उसके 4 अंक हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल: रविंद्र जडेजा का कमाल, आखिरी गेंद पर केकेआर से जीता चेन्नई, टेबल में टॉप पर पहुंचा
आईपीएल: पंजाब ने हैदराबाद को दिया 126 रनों का टारगेट, होल्डर ने चटकाए तीन विकेट
आईपीएल: पंजाब ने हैदराबाद को दिया 126 रनों का टारगेट, होल्डर ने चटकाए तीन विकेट
आईपीएल: पंजाब ने हैदराबाद को दिया 126 रनों का टारगेट, होल्डर ने चटकाए तीन विकेट
आईपीएल: राजस्थान रायल्स 33 को रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली
Leave a Reply