शेयर मार्केट : रॉकेट की रफ्तार से बढऩे के बाद धड़ाम हुआ बाजार, सेंसेक्स 855 अंक लुढ़का, निफ्टी 208 अंक फिसला

शेयर मार्केट : रॉकेट की रफ्तार से बढऩे के बाद धड़ाम हुआ बाजार, सेंसेक्स 855 अंक लुढ़का, निफ्टी 208 अंक फिसला

प्रेषित समय :17:12:44 PM / Tue, Sep 28th, 2021

नई दिल्ली. 60 हजार पार कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में बिकवाली हावी हो गई है. मंगलवार को सेंसेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली. सुबह तेजी के साथ गिरने के बाद बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 855 अंकों तक गिर चुका था. मंगलवार सुबह सेंसेक्स करीब 208 अंकों की बढ़त क साथ कारोबार कर रहा था, तो वहीं बाजार बंद होने तक 855.01 अंक गिरकर 59222.78 पर पहुंच गया.

जहां आज सेंसेक्स का उच्चतम स्तर 60288.44 अंक रहा तो वहीं 855.01 अंक गिरकर 59222.78 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो ये करीब 336 अंकों तक गिरकर 17576.10 अंकों पर पहुंच गया. हाल ही में सेंसेक्स 60 हजार के आंकड़े को पार कर गया था, लेकिन ये तेजी बनी नहीं रही. कई कारकों की वजह से शेयर बाजार में गिरावट आई है. इन वजहों में चीन में बिजली की कमी एक प्रमुख कारक हैं. बिजली सप्लाई बाधित होने की वजह से ऐपल और टेस्ला जैसी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्शन में बाधा आई. निवेशकों में डर का माहौल है. बाजार में मुनाफावसूली हावी है. बाजार भी 855 अंकों तक गिर गया. सेंसेक्स 855.01 अंक गिर गया तो वहीं निफ्टी 200 अंक गिरकर 17600 अंक पर पहुंच गया.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आज शाम दिल्ली में अमित शाह से मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, जेपी नड्डा से भी हो सकती मुलाकात

किसानों का भारत बंद: दिल्ली बार्डर पर लगा लंबा जाम, कई ट्रेनें भी चल रहीं देरी से

दिल्ली में हाईवे निर्माण के लिए काटे जा सकते हैं 5,100 से अधिक पेड़

Leave a Reply