प्रतुल सिन्हाः अमरिंदर बनाम कांग्रेस!

प्रतुल सिन्हाः अमरिंदर बनाम कांग्रेस!

प्रेषित समय :21:20:47 PM / Thu, Sep 30th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. बीसवीं सदी में अस्सी के दशक में नवभारत टाइम्स, जयपुर के समय राजस्थान आए देश के वरिष्ठ पत्रकार प्रतुल सिन्हा यहीं के हो गए. इतने वर्षों में उन्होंने देश-प्रदेश की राजनीति को करीब से देखा-समझा और खूब लिखा, उनकी टिप्पणियां, विश्लेषण प्रभावी और पढ़ने योग्य होते हैं.

पंजाब कांग्रेस में जो सियासी महाभारत मची है, वह सभी देख रहे हैं, ऐसे में बड़ी सियासी उत्सुकता यही है कि पंजाब के मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरेंदर सिंह क्या करेंगे?

उनके कांग्रेस में बने रहने की तो कोई संभावना नजर नहीं आ रही है, ऐसे में दो प्रमुख विकल्प हैं....

एक- बीजेपी में चले जाएं, लेकिन वहां के एकाधिकार वाले अनुशासन में रहना आसान नहीं है!

दो- असंतुष्ट कांग्रेसियों के दम पर नया दल बनाएं, जो बीजेपी के साथ सत्ता में साझेदारी करे!

बहरहाल, आज की राजनीति में कुछ भी संभव है, लिहाजा कुछ भी हो सकता है?

प्रतुल सिन्हा का कहना है कि- अगले कुछ दिनों में हम कैप्टन को देश के नये कृषि मंत्री की भूमिका में देख सकते हैं. वे राज्यसभा के रास्ते यह पद पाने वाले दूसरे कांग्रेसी होंगे. ज्योति को इसी रास्ते उड्डयन का प्रभार सौंपा जा चुका है. अमित शाह से मुलाकात का यह फलितार्थ छन-छन कर प्रकाश में आ रहा है, पर अमरिंदर को जल्दी नहीं है. सिद्धू  पुराण का अंत वे देखना चाहते हैं.

गोया कि अगर राहुल प्रियंका सिद्धू को चलता कर दें, तो अमरिंदर सिंह कांग्रेस में भी बने रहने को तैयार हो सकते हैं.

यह तो पता चल ही गया कि राहुल और प्रियंका को राजनीति की बारीकियों की परिपक्व समझ नहीं है. जो भाजपा में रहकर भाजपा का नहीं हुआ वह कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष कैसे बन सकता है? सिद्धू ने साबित कर दिया कि वह राजनीति में एंटरटेनमेंट एलिमेंट हैं.

कांग्रेस में बिग बॉस वाला एंटरटेनमेंट शो चल रहा है. पंजाब कांड के बाद आप अतिशीघ्र छत्तीसगढ़ कांड से रूबरू होंगे. वहां के विधायक बघेल को बनाए रखने की मांग पर जोर देने के लिए दिल्ली में डेरा डाल चुके हैं. दो-चार दिनों में ही आप देव बाबू की सेना का दिल्ली कूच भी देख सकेंगे.

इधर, राजस्थान में गरमी लगातार बढ़ती जा रही है. गहलोत को दो उपचुनावों का रेडीमेड बहाना मिल चुका है, पर विधायकों (दोनों तरफ के) में खलबली मची हुई है. राजस्थान कांड का प्रसारण भी जल्दी देख सकेंगे!

बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा लेकिन कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दूँगा : कैप्टन अमरिन्दर सिंह

https://twitter.com/umashankarsingh/status/1443483454633512963

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1443243526838358017

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1443416274772451328

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब में सीएम केजरीवाल का ऐलान: सबको मिलेगा मुफ्त इलाज

पंजाब: मुख्यमंत्री चन्नी बातचीत के लिए तैयार, मानने के मूड में नहीं सिद्धू

अभिमनोजः क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह के दम पर पंजाब में फिर से बीजेपी के अच्छे दिन आएंगे?

पंजाब में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले! यदि ऐसा बीजेपी के साथ होता, तो मास्टर स्ट्रोक कहलाता?

पंजाब में सियासी हलचल के बीच सीएम चन्नी का बड़ा फैसला, 53 लाख परिवारों के बिजली बिल माफ

मुंबई इंडियंस ने पंजाब को हराकर तोड़ा हार का सिलसिला, बदली प्वाइंट टेबिल

Leave a Reply