फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को एक वर्ष की सजा

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को एक वर्ष की सजा

प्रेषित समय :19:04:50 PM / Thu, Sep 30th, 2021

पेरिस. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को 2012 में रि-इलेक्शन लड़ने के असफल प्रयास के लिए गैरकानूनी फंडिंग का दोषी पाया गया. निकोलस सरकोजी पर 2012 में आरोप लगे थे कि उन्होंने चुनाव में मंजूर की गई राशि से ज्यादा खर्च किया था. इस कथित घोटाले ने उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं. सरकोजी 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रह चुके हैं.

अदालत ने उन्हें एक इलेक्ट्रॉनिक ब्रेसलेट पहनने का आदेश दिया है, जिसके नजरिये उनकी गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. उन्हें कोर्ट ने एक साल तक घर में नजरबंद रहने की सजा सुनायी है.

जब उनपर यह आरोप लगा कि उन्होंने गलत तरीके से चुनाव में फंडिंग की है तो उन्होंने आरोपों को सिरे खारिज कर दिया था. लेकिन कोर्ट ने उन्हें यह सजा सुनायी, हालांकि सरकोजी के पास अभी आगे की अदालत में अपील करने का अधिकार है.

निकोलस सरकोजी पर यह आरोप लगा था कि उन्होंने चुनाव लड़ने की अधिकतम राशि से दोगुना खर्च किया था, जिसकी वजह से उनपर कार्रवाई हुई. हालांकि सरकोजी चुनाव हार गये थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टोक्यो ओलंपिक का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन, अब 2024 में पेरिस में होगा खेलों का महाकुंभ

दुनिया भर में फिर कोरोना का फैलावन, पेरिस समेत 16 शहरों में एक महीने का लॉकडाउन

कश्मीर घाटी में बन रहा पेरिस के एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा ब्रिज

डिनर करने मालिबू पहुंची एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन, ग्रीन कलर ड्रेस में दिखीं अट्रैक्टिव

चौथी बार इंगेज हुईं पेरिस हिल्‍टन, बॉयफ्रेंड ने पहनाई डायमंड रिंग

Leave a Reply