नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स टीम के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल 2021 से हट गए हैं. उन्होंने बायो-बबल से होने वाली थकान के कारण आईपीएल से हटने का फैसला किया है. गेल कैरेबियन प्रीमियर लीग खेलने के बाद सीधे आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए यूएई आ गए थे.
आईपीएल छोड़ने के बाद गेल ने कहा कि वह टी20 विश्व कप से पहले खुद को मानसिक रूप से तरोताजा करना चाहते हैं. गेल इस साल जून से ही बायो-बबल में थे. पहले घरेलू सीरीज (ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ 14 टी 20 आई सहित) और फिर कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) और अब आईपीएल का हिस्सा बने हुए थे. बता दें कि पंजाब किंग्स को आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में उतरना है.
गेल ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ महीनों में, मैं वेस्टइंडीज, कैरेबियन प्रीमियर लीग और फिर आईपीएल के बायो-बबल का हिस्सा रहा हूं और मैं मानसिक रूप से खुद को तरोताजा करना चाहता हूं. मैं टी 20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की मदद करने पर फिर से ध्यान देना चाहता हूं और दुबई में एक ब्रेक लेना चाहता हूं. मुझे समय देने के लिए पंजाब किंग्स को धन्यवाद. मेरी इच्छाएं और उम्मीदें हमेशा टीम के साथ हैं. आगे आने वाले मुकाबलों के लिए टीम को शुभकामनाएं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल: राजस्थान ने हैदराबाद के सामने 165 का टारगेट, अंतिम 3 ओवर में राजस्थान ने बनाए सिर्फ 21 रन
आईपीएल: रविंद्र जडेजा का कमाल, आखिरी गेंद पर केकेआर से जीता चेन्नई, टेबल में टॉप पर पहुंचा
आईपीएल: पंजाब ने हैदराबाद को दिया 126 रनों का टारगेट, होल्डर ने चटकाए तीन विकेट
आईपीएल: पंजाब ने हैदराबाद को दिया 126 रनों का टारगेट, होल्डर ने चटकाए तीन विकेट
आईपीएल: पंजाब ने हैदराबाद को दिया 126 रनों का टारगेट, होल्डर ने चटकाए तीन विकेट
Leave a Reply