देश में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में करीब 27 हजार नए केस दर्ज

देश में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में करीब 27 हजार नए केस दर्ज

प्रेषित समय :10:33:21 AM / Fri, Oct 1st, 2021

नई दिल्ली. देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़े हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26 हजार 727 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 277 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 28 हजार 246 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 30 लाख 43 हजार 144 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस 2 लाख 75 हजार 224 हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के तीन करोड़ 37 लाख 66 हजार 707 मामले आ चुके हैं, जिनमें अब तक कोरोना से चार लाख 48 हजार 339 लोगों की मौत हो चुकी है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 64 लाख 40 हज़ार 451 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 89 करोड़ 2 लाख 8 हजार 7 हो गया है.

बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15 हजार 914 नए मामले सामने आए है. वहीं 122 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 25 हजार 87 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले सप्ताह दर्ज किए गए कुल मामलों में से 60% केरल में दर्ज हुए. केरल में भी कोविड मामलों की संख्या में गिरावट आई है. केरल में 1 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 52% है. अभी भी देश में प्रतिदिन 15-16 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं. पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आ रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई के केईएम अस्पताल के 23 एमबीबीएस छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव, लगवा चुके थे वैक्सीन

जबलपुर: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद युवती का चेहरा हुआ टेढ़ा, कलेक्टर से की शिकायत

बेंगलुरु में हुआ कोरोना विस्फोट, एक ही स्कूल के कम से कम 60 स्टूडेंट्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

देश में कोरोना के नये मामलों में आयी गिरावट, 24 घंटे में मिले 18,795 नये केस

देश में फिर सामने आये कोरोना के 26 हजार से ज्यादा नये मामले, केरल में हालात बेकाबू

मुंबई की भायखला महिला जेल में छह बच्चों समेत 39 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

Leave a Reply