नई दिल्ली. कच्चे तेल की महंगाई ने एक बार फिर आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. महीने के पहले दिन 1 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. राजधानी दिल्ली में आज डीजल 39 पैसे महंगा हुआ है. वहीं पेट्रोल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. बीते 4 दिनों में पेट्रोल डीजल में तीसरी बार बढ़ोत्तरी हुई है.
ताजा वृद्धि के बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 89.87 से बढ़कर 90.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं पेट्रोल आज 101.64 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 101.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में भी पेट्रोल 24 पैसे महंगा हुआ है और डीजल के दामों में 32 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल का दाम 102.47 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.27 रुपये, चेन्नई में भी पेट्रोल 99.58 रुपये लीटर है तो डीजल 94.74 रुपये लीटर है.
अन्य शहरों की बात करें तो बेंगलुरु में पेट्रोल 105.44 प्रति लीटर और डीजल 95.70 प्रति लीटर, भोपाल में पेट्रोल 110.37 प्रति लीटर; डीजल 99.09 प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 98.99 रुपये प्रति लीटर, डीजल 90.69 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 104.64 प्रति लीटर; डीजल 96.40 प्रति लीटर, चंडीगढ़ में पेट्रोल 98.08 प्रति लीटर; डीजल 89.90 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है. आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें. ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-फिर बढ़ी डीजल की कीमत, पेट्रोल में राहत, जानिए आज कहां पहुंची कीमतें
ब्रिटेन में खाने-पीने की चीजों की कमी, पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की लंबी कतारें
सप्लाई में गिरावट के चलते दशहरे तक पेट्रोल-डीज़ल के दाम तोड़ सकते है सारे रिकॉर्ड
कमाल है! गैस सिलेंडर का 25 रुपया बढ़ने पर इतना हंगामा, पेट्रोल पर 30 पैसे कम हुए, वो नजर नहीं आते?
भारतीय कंपनी Detel ने लॉन्च की ई-बाइक, कई पेट्रोल बाइक से भी कम है कीमत
Leave a Reply