प्रदीप द्विवेदी (खबरंदाजी). सोचो! जिसका दोस्त एक देश का प्रधानमंत्री बन गया हो और वो एक राज्य का मुख्यमंत्री तक नहीं बन पाए, उस बंदे पर क्या गुजरती होगी?
कहां तो सुपर सीएम बनने का राजनीतिक हंगामा था और कहां दूर-दूर तक सीएम बनने की संभावना भी नहीं बचे तो बंदे को गुस्सा आना स्वाभाविक है!
यही वजह है कि पिछले सोमवार को जब पंजाब के नए मंत्री अपने नए विभागों का कार्यभार संभालने में व्यस्त थे, तभी नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफ़ा दे डाला?
पहले, नवजोत सिंह सिद्धू का ध्यान- कैप्टन को सीएम की कुर्सी से हटाने में था, तो अब कैप्टन अमरिंदर सिंह का ध्येय है- सिद्धू को सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठने देना है!
नतीजा? सिद्धू सियासी जंग जीत कर भी हार गए, कैप्टन तो हट गए, पर सिद्धू भी नहीं बन पाए!
इन दोनों की रस्साकशी में चरणजीत सिंह चन्नी की किस्मत जाग गई और वे पंजाब के नए सीएम बन गए, उधर, शायद सिद्धू, सीएम चन्नी को सियासी क्रिकेट का नाइट वॉचमैन मान रहे थे?
लेकिन, अब उन्हें ठीक-से समझ में आ गया होगा कि-
यहां कोई किसी को राह नहीं देता?
औरों को गिरा कर संभल सके तो चल!
सियासी सयानों का कहना है कि- सिद्धू की लोकप्रियता का तो पता नहीं, लेकिन विश्वसनीयता पर जरूर सवालिया निशान लग गया है और अब यह जल्दी से हटनेवाला भी नहीं है, लिहाजा सिद्धू अब भी नहीं संभले तो सियासी पारी की समाप्ति के ऐलान में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा? ठोको ताली!
वागड़ के प्रमुख पत्रकार जितेंद्र दवे ने सिद्धू की दिलचस्प सियासत को दर्शानेवाला कार्टून शेयर किया है, तो कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएं.....
Abhinav Pandey @Abhinav_Pan वैसे तो वायरल कंटेंट है, मगर वायरल नहीं होना चाहिए, सिंधिया, जितिन के बाद अब सिद्धू के उसूलों पर आंच...
https://twitter.com/i/status/1443258670993887238
Avadhesh Akodia @avadheshjpr पंजाब में कांग्रेस के कैप्टन के तौर पर सिद्धू की एंट्री और एग्जिट!
https://twitter.com/i/status/1442905837203193864
Aadesh Rawal @AadeshRawal 2 दिन में ही मुख्यमंत्री जी पर संगति का असर हो गया है. नवजोत सिंह सिद्धू को समझ लेना चाहिए!
https://twitter.com/i/status/1440553301154533381
Vijay Fulara @imfulara सिद्धू की वाणी का कोई मोल नहीं!
https://twitter.com/i/status/1443077900652072963
Naveen Goel @naveengoel37 अपने मुंह से सच बोलता हुआ सिद्धू, सच सुनो और ठोको ताली!
https://twitter.com/i/status/1443404486115004416
पंजाब में सीएम केजरीवाल का ऐलान: सबको मिलेगा मुफ्त इलाज
पंजाब: मुख्यमंत्री चन्नी बातचीत के लिए तैयार, मानने के मूड में नहीं सिद्धू
अभिमनोजः क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह के दम पर पंजाब में फिर से बीजेपी के अच्छे दिन आएंगे?
पंजाब में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले! यदि ऐसा बीजेपी के साथ होता, तो मास्टर स्ट्रोक कहलाता?
पंजाब में सियासी हलचल के बीच सीएम चन्नी का बड़ा फैसला, 53 लाख परिवारों के बिजली बिल माफ
मुंबई इंडियंस ने पंजाब को हराकर तोड़ा हार का सिलसिला, बदली प्वाइंट टेबिल
Leave a Reply