एचपीसीएल में मैनेजर से लेकर ड्राइवर तक नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

एचपीसीएल में मैनेजर से लेकर ड्राइवर तक नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

प्रेषित समय :08:47:12 AM / Fri, Oct 1st, 2021

एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड ने जनरल मैनेजर और डीजीएम सहित विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है. एचपीसीएल के नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 255 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2021 है. इसके लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. नोटिस के अनुसार अभ्यर्थियों को आवेदन और निगोशिएशन फॉर्म के साथ अपनी एक सीवी और सभी आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी भेजनी है. आवेदन पत्र भेजने का पता है- एचपीसीएल बायोफ्युल्स लिमिटेड, हाउस नंबर-09, श्री सदन, पालिपुत्र कालोनी, पटना-800013. आवेदन फॉर्म का प्रारूप भर्ती नोटिफिकेशन के साथ अटैच मिल जाएगा.

एचपीसीएल द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 57 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि नॉन मैनेजमेंट कैटेगरी के पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 55 वर्ष की ही है.

वैकेंसी का विवरण

जनरल मैनेजर- 02

डीजीएम- सुगर इंजीनियरिंग- 02

डीजीएम- 04

मैनेजर/डिप्टी मैनेजर- 10

मैनेजर एचआर- 01

मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- 11

स्वायल एनालिस्ट- 01

शिफ्ट इंचार्ज- 06

लैब केमिस्ट- 05

एनवायरमेंट ऑफिसर- 01

मेडिकल ऑफिसर- 01

अकाउंट ऑफिसर- 02

ईडीपी ऑफिसर- 01

फिटर, ऑपरेटर एंड बॉयलर अटेंडेंट- 24

इलेक्ट्रिशियन ए, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वेल्डर और फिटर- 16

रिगर- 03

पैन इंचार्ज- 06

बॉयलर अटेंडेंट- 05

ऑपरेटर- 011

इवापोरेटर- 10

सेंट्रीफ्यूगल मशीन एंड ईटीपी ऑपरेटर- 18

लैब केमिस्ट- 07

जेसीबी ड्राइवर- 01

कूलिंग टॉवर ऑपरेटर- 03

खलासी- 04

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Bihar BSSC भर्ती 2021 : बिहार में खान निरीक्षक के 100 पदों पर भर्ती

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 412 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

मध्य प्रदेश मेडिकल ऑफिसर भर्ती का इंटरव्यू 27 सितंबर से

एमपी सरकार जल्द करेगी 1 लाख पदों पर भर्ती, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

Leave a Reply