खंडवा. ग्राम मथेला में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. प्रेमिका पत्नी और सास की कुल्हाड़ी से हत्या कर पति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है.
आरोपीत राधेश्याम ग्राम सिहाड़ा का पूर्व सरपंच है. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया. इस घटना में प्रेमिका का भाई और उसकी पत्नी घायल हुई है. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.
गुरुवार रात में राधेश्याम और काली बाई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद काली बाई मथेला में ही रहने वाली अपनी मां सायरा बाई के घर चली गई. यंहा वह अपनी मां के साथ सो रही थी. इस बीच राधेश्याम कुल्हाड़ी लेकर आया. राधेश्याम ने आते से ही पत्नी काली बाई और सास सायरा बाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इसके बाद उसने पति कालू को भी कुल्हाड़ी मारी.
काली बाई और सायरा बाई अपनी जान बचाने के लिये कमरे से भागे . यह देख राधेश्याम भी दोनो के पीछे भागा. इसके बाद उसने दोनो की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. काली बाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. घायल सायरा बाई की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हुई.
महिला से दो जुड़वां बच्चे
ग्राम सहाड़ा के पूर्व सरपंच राधे श्याम मोहे का बंजारा समाज की एक महिला काली के साथ प्रेम प्रसंग था. राधेश्याम पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. पत्नी के रहते दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग के चलते उससे दो जुड़वां बच्चे हुए थे. वह काली बाई के साथ ग्राम मथेला में रह रहा था.
जिला अस्पताल में भर्ती कालू और उसकी पत्नी रानू बाई से पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की. हेडक्वार्टर डीएसपी दीपा मांडवी और कोतवाली थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन पुलिस कर्मियों के साथ अस्पताल पहुंचे थे. यहां उन्होंने कालू ओर रानू के बयान दर्ज किए. दोनो के बयान अलग-अलग होने से पुलिस के लिए मामला पेचीदा सा हो गया है. पुलिस अब घटनास्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर मामले की छानबीन करने में लग गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-क्रिकेट में सट्टेबाजी से हो सकती है फिक्सिंग, सरकार ने इसे वैध नहीं करके सही किया- खंडवावाला
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन
एमपी के खंडवा में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, 3 बच्चों की मौत, एक गंभीर
Leave a Reply