प्रदीप द्विवेदी ( @PalpalIndia ). महात्मा गांधी हों, सरदार पटेल हों, शहीद भगत सिंह हों या कोई और, पीएम नरेंद्र मोदी के लिए ऐसे तमाम नेता केवल सियासी लाभ उठाने के लिए हैं, इनकी विचारधारा, सिद्धांत आदि से उनका कोई लेना-देना नहीं है?
पीएम मोदी चतुर राजनेता हैं, वे जानते हैं कि उनके पास अपना कोई ऐसा नेता नहीं है जिसके दम पर देश-प्रदेश में सियासी फायदा मिल सके, लिहाजा गुजरात में उन्होंने सरदार पटेल का नाम लिया और सियासी फायदा उठाया, लेकिन सरदार पटेल की विचारधारा को कभी स्वीकार नहीं किया!
यही नहीं, समय गुजर जाने के बाद सरदार पटेल स्टेडियम को अपने नाम करने में भी कोई शर्म महसूस नहीं की?
इसी तरह, पीएम मोदी जानते हैं कि महात्मा गांधी का पूरे विश्व में सम्मान है, भारत की तो पहचान ही गांधी से है, गांधी को नजरअंदाज करके विश्व में उन्हें सम्मान नहीं मिल सकता है, यह अभी मोदी की अमेरिका यात्रा में साफ नजर भी आ गया, इसलिए जाहिर तौर पर उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए महात्मा गांधी का मुखौटा भी धारण कर रखा है, लेकिन गोडसे पर कभी मन की बात नहीं कही, क्यों?
गांधी जयंती से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- स्वच्छ भारत अभियान में मिशन भी है, मान भी है, मर्यादा भी है, एक देश की महत्वाकांक्षा भी है और मातृभूमि के लिए अप्रतिम प्रेम भी है.
ये सुखद है कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरुआत गांधी जयंती से एक दिन पहले हुई है.
यह अभियान बापू की ही प्रेरणा का परिणाम है और बापू के आदर्शों से ही सिद्धि की ओर बढ़ रहा है!
सियासी सयानों का सवाल है कि- पीएम मोदी गांधी के सम्मान में तो बोलते रहते हैं, लेकिन गोडसे पर कब बोलेंगे? गोडसे के समर्थन में बोलने वाले अपने ही समर्थकों का कभी विरोध नहीं करेंगे, बहुत हुआ तो मन से माफ नहीं करेंगे?
साहेब! और कुछ नहीं तो शिवसेना @ShivSena के संजय राउत @rautsanjay61 जैसी हिम्मत ही दिखाइए, जिन्होंने कहा कि- अगर नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की जगह मोहम्मद अली जिन्ना को मारा होता तो देश का बंटवारा रोका जा सकता था?
Umashankar Singh उमाशंकर सिंह @umashankarsingh
हमारे संबंध पारिवारिक हैं. चार मिलियन भारतीय मूल के लोग यहां है जो अमेरिका को और मजबूत बनाते हैं. अगले सप्ताह जब हम महात्मा गांधी जी का जन्मदिन मनाएंगे तो हमें याद रखना है कि उनके बनाए जो मूल्य हैं अहिंसा, सहिष्णुता और आदर ये आज की दुनिया को पहले से ज़्यादा ज़रूरत है....
https://twitter.com/umashankarsingh/status/1441436614903812103
Loading...Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का बड़ा हमला, कहा- बातचीत को लेकर झूठ बोल रही है मोदी सरकार
अमित शाह-अमरिंदर की मुलाकात खत्म, राज्यसभा के रास्ते मोदी सरकार में कृषि मंत्री बन सकते हैं
पीएम मोदी ने देश को समर्पित की 35 फसलों की विशेष किस्में, NIBST कैंपस का किया उद्घाटन
किसान आंदोलन! कब तक सेल्फ फोकस्ड मोदी की सियासी ढाल बनेंगे योगी?
Leave a Reply