देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार, पिछले 24 घंटों में 22 हजार 842 नए केस दर्ज

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार, पिछले 24 घंटों में 22 हजार 842 नए केस दर्ज

प्रेषित समय :13:18:51 PM / Sun, Oct 3rd, 2021

नई दिल्ली. देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़े हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22 हजार 842 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 244 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस घटकर 2 लाख 70 हजार 557 हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के तीन करोड़ 37 लाख 89 हजार 549 मामले आ चुके हैं, जिनमें अब तक कोरोना से चार लाख 48 हजार 817 लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार हो गया है. कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 73 लाख 76 हजार 846 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 90 करोड़ 51 लाख 75 हजार 348 हो गया है.

बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 हजार 217 नए मामले सामने आए है. वहीं, 121 लोगों की मौत हो गई. कल 14 हजार 437 लोग ठीक भी हुए हैं. केरल में अब सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 41 हजार 155 है. वहीं राज्य में अब तक 25 हजार 303 लोगों की मौत हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में आज से धार्मिक स्थलों में फिर से मिलेगी श्रद्धालुओं को एंट्री, कोविड नियमों का करना होगा सख्ती से पालन

आईपीएल: अश्विन ने छक्का लगाकर दिलाई दिल्ली को शानदार जीत, लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंची डीसी

ऑनलाइन गेमिंग को लेकर दिल्ली शिक्षा विभाग सख्त, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए जारी की एडवाइजरी

Leave a Reply