सिवनी. मध्यप्रदेश के सिवनी में लगातार भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं. पिछले एक पखवाड़े में क्षेत्र में तीन बार धरती में कंपन महसूस किया गया है. वहीं आज सोमवार को भी सुबह लगभग 7:49 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.
सिवनी में आज आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 दर्ज की गई. राहत की बात यह है कि कहीं से किसी भी तरह के नुकसान का कोई नहीं है. वहीं जानकारों का कहना है कि अगर अगले 24 घंटे में बारिश होती है, तो फिर ऐसा हो सकता है, हालांकि आशंका कम है.
सिवनी में पिछले 14 दिन में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इनकी तीव्रता बढ़ रही है. बीते 21 सितंबर को 2.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे. पिछले शुक्रवार सुबह 11.49 बजे यह 3.6 तीव्रता के रिकॉर्ड किए गए. इस बार भूकंप के झटके 3.7 तीव्रता के रहे.
यह भारतीय समय अनुसार भूस्थानिक केंद्र 21.95 डिग्री उत्तर अक्षांश, 79.56 डिग्री पूर्व देशांतर सिवनी, मध्य प्रदेश क्षेत्र में 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ है. जिसका हाइपोसेंटर 5 किमी गहराई पर था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में अब डेंगू पीड़ित को ब्लैक फंगस, पहला मामला जबलपुर में मिला
एमपी में अब डेंगू पीड़ित को ब्लैक फंगस, पहला मामला जबलपुर में मिला
एमपी में अब डेंगू पीड़ित को ब्लैक फंगस, पहला मामला जबलपुर में मिला
एमपी के वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाठक को गुजरात पुलिस ने गलतफहमी के चलते लिया हिरासत में, बाद में छोड़ा
Leave a Reply