तालिबान ने दिया अपने नागरिकों को नया झटका, कहा- साल 2000 से 2020 के बीच की हाईस्कूल डिग्री बेकार

तालिबान ने दिया अपने नागरिकों को नया झटका, कहा- साल 2000 से 2020 के बीच की हाईस्कूल डिग्री बेकार

प्रेषित समय :16:48:00 PM / Tue, Oct 5th, 2021

काबुल. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद तालिबान शासन में नए-नए फरमान और बयान जारी किए जा रहे हैं. पिछले दिनों यूनिवर्सिटी में महिलाओं के क्लास करने पर रोक लगाने के अलावा यूनिवर्सिटी में तालिबान सरकार ने नए कुलपति नियुक्त किए थे. अब तालिबान ने कहा है कि साल 2000 से 2020 के बीच हाईस्कूल करने वालों की डिग्री बेकार है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार तालिबान सरकार के कार्यवाहक उच्च शिक्षा मंत्री अब्दुल बाकी हक्कानी ने ऐलान किया है कि देश में साल 2000 से 2020 के बीच हाई-स्कूल करने वाले किसी भी काम के नहीं है. हक्कानी ने शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कहा कि शिक्षकों को नियुक्त करना चाहिए जो छात्रों और आने वाले पीढिय़ों में मूल्यों की शिक्षा दे सके. अफगानिस्तान भविष्य में इनकी प्रतिभा का उपयोग कर सके. इसके अलावा उन्होंने धार्मिक अध्ययन पर जोर दिया और कहा कि आधुनिक अध्ययन के मास्टर्स और पीएचडी धारक उन लोगों की तुलना में कम मूल्यवान है, जिन्होंने मदरसों में अध्ययन किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP में नर्मदा पर बन रहा विश्व का सबसे बड़ा तैरता सोलर पार्क

राजस्थान में उदयपुर के थूर गांव में दिखा दुर्लभ ल्यूसिस्टिक कॉमन किंगफिशर, विश्व में तीसरी बार साइटिंग

पैंडोरा पेपर्स लीक में विश्व की कई हस्तियों के नाम, सबसे अधिक पाकिस्तान के नेता

Leave a Reply