पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने गोरखपुर व गोसलपुर क्षेत्र में दो युवकों को उस वक्त गिरफ्तार किया है, जब वे मोबाइल फोन के जरिए ऑन लाइन सट्टा खिला रहे थे. पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर लाखों रुपए के हिसाब के रजिस्टर, 20060 रुपए नगद बरामद किए है. पुलिस अब उन लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है, जिनसे लाइन लेकर सट्टा संचालित किया जा रहा था.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार चौथापुल के समीप पटियाला हाउस के पीछे बैठकर संचित शर्मा उम ्र32 वर्ष निवासी शिमला हिल्स मोबाइल फोन पर क्रिकेट का सट्टा खिला रहा है, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी तो संचित शर्मा भाग निकला, पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़कर मोबाइल फोन को चेक किया तो उसमें आईपीएल मैच में ग्राहकों के नम्बर मिले, जिनसे वह सट्टे के दांव ले रहा था, पुलिस ने संचित शर्मा के कब्जे से करीब 18 हजार 500 रुपए नगद, लाखों रुपए के हिसाब के रजिस्टर व मोबाइल फोन बरामद किया है. इसी तरह बुढ़ागर गोसलपुर में क्रिकेट सट्टा खिला रहे महेन्द्र साहू उम्र 24 वर्ष को हिरासत में लिया है, वह भी क्रिकेट मैच का प्रसारण देखकर ग्राहकों से सट्टा के दांव ले रहा था. पुलिस ने महेन्द्र साहू के पास से एक रजिस्टर बरामद किया है, जिसमें ग्राहकों के नाम व लाखों रुपए का हिसाब मिला है, इसके अलावा दो मोबाइल फोन व 1560 रुपए नगद बरामद किए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में रहकर आईटीआई कर रहे सीधी के छात्र ने की आत्महत्या..!
जबलपुर में पकड़े गए शातिर चोर गिरोह के 6 सदस्य, लाखों रुपए का माल बरामद
Leave a Reply