डबलूसीआरईयू के जागरुकता अभियान में मिल रही रेल कर्मचारियों की समस्याएं ही समस्याएं, यूनियन ने दिया निराकरण का भरोसा

डबलूसीआरईयू के जागरुकता अभियान में मिल रही रेल कर्मचारियों की समस्याएं ही समस्याएं, यूनियन ने दिया निराकरण का भरोसा

प्रेषित समय :19:14:08 PM / Tue, Oct 5th, 2021

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के तत्वावधान में आयोजित रेलकर्मी जागरूकता अभियान के तहत आज पांचवें दिन भी लगातार जारी रहा. इस अभियान में यूनियन को रेल कर्मचारियों की समस्याएं भरपूर मिल रही हैं. इससे स्पष्ट है कि रेल प्रशासन कर्मचारियों के प्रति गंभीर नहीं है. यूनियन पदाधिकारियों ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है.

यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि सरकार की मौद्रीकरण की नीति के कारण कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा हो गया है. कर्मचारियों को अपनी नौकरी जाने का डर सताने लगा है. इसलिए कर्मचारियों को एकजुट होकर सरकार की हठधर्मिता का विरोध करना चाहिए. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन सदैव रेलकर्मीयों के हितों के रक्षक हैं किसी से डरने की जरूरत नहीं है आपको कोई प्रताडि़त नहीं कर पाएगा विश्वास रखो कसौटी पर खरे उतरेंगे कर्मचारियों ने अपनी मांगों में बताया कि गंगापुरसिटी गैंग रेस्ट रूम लंबे समय से लंबित चल रहा है अभी तक बने नहीं है इसी तरह कर्मचारियों के हार्ड ड्यूटी एलाउंस 4100 एवं 6100 करने की भी मांग दोहराई महिला ट्रैक मेंटेनर ने उनकी अपनी अलग से यूनिट और कार्यस्थल पर शौचालय एवं चेंज रूम बनवाने की मांग की

कोटा में डिविजनल पावर हाउस तथा ट्रेन लाईटिंग आरएसी कार्यालय में चेतना यात्रा के दौरान कर्मचारियों की समस्यायों को इलेक्ट्रिकल टी आर डी ब्रांच के पदाधिकारियों द्वारा सुना गया. इस अवसर पर यूनियन के डिविजनल पदाधिकारी जीपी सिंह, ब्रांच के पदाधिकारी मंजीत बग्गा, दानिश खान, यूनिस, ललित मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया. मनजीत सिंह बग्गा ने बताते हुये निजीकरण को लेकर कर्मचारियों को एकजुट होने का आव्हान किया. तथा उनकी लिखित समस्याओं को एकत्र करने का काम किया.

 

मंडल उपाध्यक्ष गया प्रसाद के नेतृत्व में आईओडब्ल्यू/1 कोटा में रेलकर्मी जागरूकता अभियान के तहत रेलकर्मचारियों से सम्पर्क किया गया इसमें मुख्य रूप से प्रदीप शर्मा, मुकेश चन्द जाटव, रामधन, मो. उमर व अन्य साथियों के साथ जागरूकता अभियान के बारे में जागरूक किया. जागरूकता अभियान सफल रहा

रेलकर्मी जागरूकता अभियान के तहत आज सीनियर सेक्शन इंजीनियर उत्तर गंगापुर सिटी में मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन सहायक मंडल सचिव राजू लाल गुर्जर के नेतृत्व कर्मचारियों की समस्याओं को सुनते हैं और निराकरण के प्रयास सभी के व्यक्तिगत और सभी के सामूहिक आवेदन प्राप्त किए है इस अवसर पर इंजीनियरिंग शाखा सचिव सुधींद्र मिल्की, शाखा उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान, सहायक सचिव विनोद कुमार और गोवर्धन सिंह राकेश छर्रा मुकेश बिदौरा विनोद सैनी राकेश सैनी, पृथ्वीराज सैनी, लालाराम सैनी, अमर सिंह, सैनी विष्णु सैनी, योगेश सैनी, सोनू शर्मा, हनीफ मोहम्मद राजू लाल बेरवा एवं कई कर्मचारी उपस्थित रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCREU का प्रयास रंग लाया, एसबीएफ की बैठक में कोटा मंडल के रेल कर्मचारियों और परिवार जनों के हितार्थ स्वीकृत किए गए कई अनुदान

27 सितम्बर के भारतबंद को कोटा जिले में सफल बनाने के लिये किसानों, मज़दूरों व आमजनों का सम्मेलन सम्पन्न

एएसआई कम्पनी में 15 सेे होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल, कोटा में तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन

Leave a Reply