27 सितम्बर के भारतबंद को कोटा जिले में सफल बनाने के लिये किसानों, मज़दूरों व आमजनों का सम्मेलन सम्पन्न

27 सितम्बर के भारतबंद को कोटा जिले में सफल बनाने के लिये किसानों, मज़दूरों व आमजनों का सम्मेलन सम्पन्न

प्रेषित समय :21:03:32 PM / Tue, Sep 21st, 2021

कोटा. मोदी सरकार हमारे देश के किसान-मज़दूरों को अम्बानी अड़ानी जैसे बड़े पूँजीपतियों का गुलाम बनाना चाहते हैं. किसान मज़दूर व आम जनता व देश को बचाने के लिये 27 सितम्बर को भारतबंद का आह्वान किया गया है. कोटा जिला में भारत बंद को क़ामयाब बनाने के लिये किसान-मज़दूर संयुक्त सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें कोटा शहर में बंद को क़ामयाब बनाने के लिए विभिन्न संगठनों को जिम्मेदारी दी गई है.

\ 

सम्मेलन में आये दर्जनों संगठनों के लगभग 150 प्रतिनिधियों ने कोटा शहर में बंद के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये दिन रात काम करने का संकल्प लिया और शहर के व्यापारियों व आम जनता से बंद को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील की है. सम्मेलन की अध्यक्षता मज़दूर नेता  मुकेश गालव व संचालन किसान नेता दुलीचंद बोरदा ने किया. सम्मेलन में सभी संगठनों के पदाधिकारियों की एक कोर कमेटी का गठन किया गया. जिसके चेयरमेन कामरेड मुकेश गालव को बनाया गया.

यह मजदूर नेता रहे मौजूद

बहन ज्ञान दीक्षित एचएमएस महिला विंग, चतुर्भुज पहाडिय़ा किसान सभा, किशन मालव पार्षद, महेन्द्र पाण्डे राष्ट्रीय सचिव एआईसीटीयू, पुष्पा खिंची जनवादी महिला समिति अध्यक्ष, रज़ीया बेगम महिला सेवा दल, उमाशंकर सीटू, भगवती मीना बीकेयू, मुख्तार खान एसएफआई, कृष्ण सिंह मेहरा प्रदेश सचिव भीम आर्मी मनजीतजीत डबलूसीआरईयू मंडल सचिव, हमीद भाई सर्वोदय मंडल, कामरेड ज़ाकिर रोडवेज़ यूनियन सीटू, मनोज दुबे कांग्रेस सेवा दल, पदम पटोदी बैंक एआईटीयूसी, महेंद्र नेह एआईकेएफ, नंदलाल धाकड किसान नेता, रवीन्द्र सिंह वरिष्ठ मज़दूर नेता व सामाजिक कार्यकर्ता, उमर सीआईडी, बद्रीलाल मीणा राज्य कर्मचारी महासंघ, फ़तहचंद बागला एआईकेएससीसी, राजेश चौहान इंटक जि़ला महासचिव,  मुकेश गालव एचएमएस व रेल्वे नेता. कार्यक्रम का संचालन दुलीचंद बोरदा प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा ने किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने कोटा कलेक्टर को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

एएसआई कम्पनी में 15 सेे होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल, कोटा में तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन

पमरे के जीएम को WCREU ने बताई कोटा के रेलकर्मचारियों की समस्याएं, सौंपा 27 सूत्रीय ज्ञापन

Leave a Reply