रायपुर से गांजा लेकर जबलपुर पहुंची बस जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार

रायपुर से गांजा लेकर जबलपुर पहुंची बस जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार

प्रेषित समय :15:45:23 PM / Wed, Oct 6th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर से बस में 19 किलो 700 ग्राम गांजा लेकर जबलपुर के दीनदयाल बस स्टेंड पहुंची बस को पुलिस ने जब्त कर लिया, वहीं बस के चालक, परिचालक, क्लीनर व गांजा की डिलेवरी लेने पहुंचे बाईक सवार दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की कार्रवाई से दीनदयाल बस स्टेंड क्षेत्र में कुछ देर के लिए हड़कम्प मचा रहा.

                             पुलिस के अनुसार रायपुर (छग) से बस क्रमांक एमपी 20 पीए 9001 में गांजा की खेप लेकर चालक मथुरा प्रसाद पिता स्वर्गीय प्रेमनाथ नामदेव उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम अंजनिया बम्हनी जिला मण्डला, कमल सिंह पिता रामसिंह ठाकुर उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम आमाखोह परियट तिराहा के पास खमरिया तथा  क्लीनर  सूरज उर्फ सुखचैन पिता जियालाल यादव उम्र 19 वर्ष निवासी स्टेट बैंक के पास बरगी नगर जबलपुर के लिए रवाना हुए. बस जब जबलपुर के दीनदयाल बस स्टेंड पहुंची और यात्री उतरने लगे, इस दौरान मोटर साइकल क्रमांक एमपी 20 एनसी 513 व टीवीएस स्टार एमपी 20 एमवाय 3306 से अनिकेत उर्फ अन्नू पटैल पिता ओमप्रकाश पटैल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिगौद पनागर व   अद्दूू उर्फ आदित्य पिता रामरतन बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी पुरानी तहसील के पास फूटाताल तिराहा पनागर आए और मोटर साइकल खड़ी कर बस में चढ़कर गांजा की खेप उतारने लगे, इस दौरान पुलिस पहुंच गई, पुलिस को देखते ही दोनों तस्कर बस से कूदकर भाग निकले, जिन्हे पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ लिया, इसके बाद बस से उतारे गए बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से दो लाख रुपए की कीमत का 19 किलो 7 सौ गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने बस, मोटर साइकल, गांजा  व 36 हजार रुपए नगद बरामद करते हुए पांचो युवकों को हिरासत में ले लिया.

माढ़ोताल व क्राइम ब्रांच की कार्रवाई से बस स्टेंड क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा, यहां तक कि कुछ देर के लिए  कई बसों के चालक, परिचालक व क्लीनर मौके से भाग निकले. गांजा तस्करों को पकडऩे में माढ़ोताल टीआई रीना पांडेय शर्मा, एसआई यदुवंश मिश्रा, शिवगोपाल गुप्ता, आरक्षक संतोष सिंह तथा क्राईम ब्रांच के एएसआई अजय पाण्डेय, गोपाल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटेल, ज्ञानेन्द्र, राकेश बहादुर, अमित दुबे, आरक्षक बलराम पाण्डेय, महेश कहार,  खुमान पटेल की सराहनीय भूमिका रही .
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में फिर पकड़े गए क्रिकेट सटोरिएं, मिला लाखों रुपए का हिसाब

एमपी के जबलपुर में सामने आया माँ-बेटी के मर्डर का सनसनीखेज मामला, घर से लापता थीं दोनों

जबलपुर में रहकर आईटीआई कर रहे सीधी के छात्र ने की आत्महत्या..!

Leave a Reply