सैमसंग के 6 जीबी तक रैम वाले सैमसंग गैलेक्सी A21s की कीमत में कटौती हुई है. ऐसे में आप अगर कोई नया मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी A21s की कीमत भारत में कम कर दी गई है. मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलिकॉम ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है. ट्वीट के ज़रिए बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी A21s अब 2,500 रुपये सस्ता कर दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था, और ये दो वेरिएंट में आता है, और खास बात ये है कि फोन के दोनों वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है.
Samsung Galaxy A21s दो वेरिएंट 4GB+64GB और 6GB+64GB स्टोरेज में आते हैं. दोनों मॉडल की कीमत कम की गई है, और ग्राहक अब 4GB मॉडल को 13,999 रुपये, और 6GB वेरिएंट को 16,490 रुपये में घर ला सकते हैं.
Samsung Galaxy A21s में 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. इसकी स्क्रीन का 720X1,600 पिक्सल रेजोलूशन है. प्रोसेसर के तौर पर इस Samsung A21s में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 850 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
मिलेंगे 4 कैमरे, 5000mAh बैटरी
कैमरे की बात करें तो इसके रियर पर चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
ये फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जो कि कंपनी के एक लेयर OneUI 2.0 से लैस है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-7 हज़ार रुपये से भी सस्ता मिल रहा है 5000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन
64MP कैमरा के साथ शाओमी का नया 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च
120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का 5G स्मार्टफोन
सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन रेडमी 9 पावर
भारत में आज होगा लॉन्च iQOO Z5 स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB रैम
सस्ता मिल रहा है शियोमी का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन Mi 11 Lite
Leave a Reply