सोने के भाव में आयी 226 रुपये की गिरावट, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

सोने के भाव में आयी 226 रुपये की गिरावट, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

प्रेषित समय :18:29:02 PM / Wed, Oct 6th, 2021

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के चलते देश के सराफा बाजार में बुधवार को सोना 226 रुपये की गिरावट के साथ 45,618 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं चांदी की कीमत भी 462 रुपये की गिरावट के साथ 59,341 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.

वैश्विक बाजार में कमजोरी के रुख के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 126 रुपये घटकर 46,631 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 126 रुपये घटकर 46,631 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 13,309 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

कमजोर वैश्विक संकेतों और मुनाफा वसूली के बीच वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 258 रुपये की गिरावट के साथ 60,728 रुपये प्रति किलो रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 258 रुपये घटकर 60,728 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 11,539 लॉट के लिये सौदे किये गये. वहीं वैश्विक स्तर पर चांदी का भाव 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.45 डालर प्रति औंस रह गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में कर्ज चुकाने कुख्यात बदमाश ने सराफा कारोबारी को धमकी देते हुए मांगे 20 लाख रुपए, की फायरिंग

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के कांग्रेसी नेता व बड़े कारोबारी मदन मित्तल की पत्नी समेत हत्या

कारोबारियों और निवेशकों के लिए शुरु हुआ नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम, मिलेगी यह सुविधा

Leave a Reply