भारत में 7 अक्टूबर को लॉन्च होगा TVS का नया 125cc स्कूटर

भारत में 7 अक्टूबर को लॉन्च होगा TVS का नया 125cc स्कूटर

प्रेषित समय :11:21:56 AM / Thu, Oct 7th, 2021

TVS मोटर कंपनी भारतीय बाजार में 7 अक्टूबर (गुरुवार) को अपना नया 125 सीसी स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जबकि कंपनी ने अभी तक अपने अपकमिंग प्रोडक्ट के नाम का खुलासा नहीं किया है, पिछले स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि यह जुपिटर 125 स्कूटर ही होगा.

होसुर स्थित ऑटोमेकर ने भी कुछ दिनों पहले स्कूटर को टीज किया है. टीजर इमेज एलईडी डीआरएल के उपयोग को दिखाती है जिसे दोपहिया वाहन के फ्रंट एप्रन पर रखा जा सकता है. कंपनी ने अभी तक आने वाले टू-व्हीलर की टेक्निकल डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि स्कूटर में मौजूदा NTorq 125 जैसा ही इंजन और प्लेटफॉर्म होगा. इसके अलावा, कंपनी अपने बड़े जुपिटर को एक नया मैकेनिकल सेटअप दे सकती है, लेकिन इसकी ऑफीशियल डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं.

जुपिटर 125 के लॉन्च के साथ, कंपनी का लक्ष्य 125 सीसी सेगमेंट में अपनी स्थिति को मजबूत करना होगा, जो देश में काफी लोकप्रिय हो रहा है. टीवीएस मोटर ने भी हाल ही में भारत में अपनी नई रेडर 125 मोटरसाइकिल पेश करने की घोषणा की है, जो इस सेगमेंट के प्रति कंपनी के गंभीर इरादों को दर्शाने वाला एक और प्रोडक्ट है.

कहने की जरूरत नहीं है कि कंपनी नए ज्यूपिटर 125 को कई खूबियों से लैस करेगी ताकि इसे सेगमेंट के कंपटीटर्स के बराबर रखा जा सके. अपकमिंग फीचर्स की जानकारी भी अच्छी तरह छिपी हुई है.

क्या होगी नए जुपिटर 125 स्कूटर की कीमत

2021 जुपिटर 125, होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 के सीधे कंपटीटर के रूप में सामने आएगा. लॉन्च होने पर, इसे 75,000 रुपए से 81,000 रुपए (एक्स-शोरूम) के ब्रैकेट में रखे जाने की संभावना है.

सितंबर में बढ़ी टीवीएस की बिक्री

टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि सितंबर में उसकी कुल बिक्री 6 प्रतिशत बढ़कर 3,47,156 यूनिट रही. टीवीएस मोटर कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 3,27,692 वाहन बेचे थे. पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 6 प्रतिशत बढ़कर 3,32,511 यूनिट रही, जबकि सितंबर 2020 में 3,13,332 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. कंपनी ने कहा कि घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 2,44,084 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 2,41,762 यूनिट थी. पिछले महीने कुल निर्यात 20 प्रतिशत बढ़कर 1,02,259 यूनिट हो गया, जो सितंबर 2020 में 85,163 यूनिट था. दोपहिया वाहनों का निर्यात पिछले महीने 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 88,427 यूनिट रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 71,570 यूनिट था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Aprilia SR 160 स्कूटर में कंपनी ने जोड़ा नया फीचर, फेस्टिव सीजन में होगा लॉन्च

Ather 450+ इलेक्ट्रिक स्कूटर इस राज्य में हुआ सस्ता, जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी

Yamaha ने भारत में लॉन्च कीं दो शानदार स्कूटर्स, जानिए इनकी कीमत

योगी सरकार पर आप का बड़ा आरोप- बोले कुंभ मेले में किया भ्रष्टाचार- कार, मोपेड और स्कूटर के नंबर पर खरीदे 32 ट्रैक्टर

Honda का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 130 किमी की रेंज

Leave a Reply