पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित तिलवाराघाट काली मंदिर के पास पुलिस ने मोटर साइकल से पहुंची महिला व उसके बेटे को गिरफ्तार कर 2.25 लाख रुपए का गांजा बरामद किया है. महिला व उसका बेटा उड़ीसा से मोटर साइकल में गांजा की खेप लेकर जबलपुर पहुंचा रहा. इसके अलावा सिहोरा पुलिस ने दो तस्करों को गांजा सहित पकड़ा है.
पुलिस के अनुसा निदान फॉल कटंगी निवासी महिला दशोदाबाई उम्र 45 वर्ष अपने बेटे पुखराज लोधी 24 वर्ष के साथ मोटर साइकल से उड़ीसा पहुंची, जहां से गांजा की खेप लेकर मोटर साइकल से ही रायपुर, मंडला होते हुए जबलपुर पहुंची, इसके बाद देर रात गांजा की खेप लेकर तिलवारा घाट स्थित काली मंदिर पहुंची और ग्राहकों का इंतजार करती रही, इस दौरान पुलिस पहुंच गई, पुलिस को देखते ही मां-बेटा गांजा छोड़कर भाग निकले, जिनका पीछा करते हुए पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया, पुलिस ने मां-बेटे के कब्जे से करीब दो लाख 25 हजार रुपए कीमत का गांजा व 12 हजार रुपए नगद बरामद किए है.
आरोपियों को पकडऩे में डीएसपी प्रभात शुक्ला, एसआई अजय पांडेय, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र, आरक्षक खुमानसिंह पटैल, थाना तिलवारा के एसआई विनोद द्विवेदी, एएसआई सोबरनसिंह, प्रधान आरक्षक दिलीप, आरक्षक हरिसिंह व महिला आरक्षक सोनाली की सराहनीय भूमिका रही. इसी तरह पुलिस ने बचैया रोड सिहोरा में पुलिस ने मोटर साइकल से गांजा की खेप लेकर आए संजय कुमार नायक उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कुआं बहोरीबंद जिला कटनी, अजय कुमार दाहिया उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 2 हनुमान पहाड़ी सिहोरा व बंटू उर्फ इरफान उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 5 सिहोरा को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से सवा लाख रुपए का गांजा बरामद किया गया है. इसी तरह ग्राम तलाड़ सिहोरा निवासी शरद परिहार को रोसरा रोड पर उस वक्त पकड़ा है, जब वह गांजा बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा था. पुलिस ने शरद परिहार के कब्जे गांजा बरामद करते हुए पूछताछ शुरु कर दी है कि उक्त गांजा कहां से लाया है, किसने दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-WCR जीएम ने किया जबलपुर स्टेशन के विकास कार्यो का निरीक्षण, स्टेशन की सुंदरता पर जताया संतोष
जबलपुर में प्रेमी के साथ संदिग्ध हालत में देख गुस्साए पिता ने की बेटी की हत्या..!
जबलपुर में प्रेमी के साथ संदिग्ध हालत में देख गुस्साए पिता ने की बेटी की हत्या..!
जबलपुर में भूमाफियों द्वारा 28 करोड़ रुपए की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे जमींदोज
जबलपुर में भूमाफियों द्वारा 28 करोड़ रुपए की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे जमींदोज
जबलपुर में भूमाफियों द्वारा 28 करोड़ रुपए की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे जमींदोज
Leave a Reply