कीमती धातुओं की कीमत में उछाल, सोना 46 हजार और चांदी 60 हजार के पार

कीमती धातुओं की कीमत में उछाल, सोना 46 हजार और चांदी 60 हजार के पार

प्रेषित समय :16:55:35 PM / Thu, Oct 7th, 2021

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में आज सोने और चांदी की कीमत में तेजी आई. आज पीली धातु में 65 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 46,012 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, पिछले सत्र में सोने का दाम 45,947 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वैश्विक बाजार से प्रभावित होकर आज घरेलू बाजार में तेजी आई है.

चांदी की कीमत में भी बढ़त

चांदी की बात करें, तो इस दौरान चांदी में 490 रुपये की बढ़त आई और इसकी कीमत 60,172 रुपये प्रति किलो हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,682 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1,766 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी का दाम 22.74 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा.

अगस्त में रिकॉर्ड 24239 करोड़ रुपये रहा रत्न-आभूषण निर्यात

मालूम हो कि देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात अगस्त, 2021 में बढ़कर रिकॉर्ड 24,239.81 करोड़ रुपये पहुंच गया. रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने मंगलवार को कहा कि आगामी त्योहारी सीजन के लिए मांग बढऩे और प्रवेश प्रतिबंधों पर रोक हटने से निर्यात बढ़ा है. अगस्त, 2020 में रत्न एवं आभूषण निर्यात 13,160.24 करोड़ और अगस्त, 2019 में 20,793.80 करोड़ रुपये रहा था.

आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका, चीन और कई यूरोपीय देशों में मांग बढऩे से आलोच्य महीने में कट एवं पॉलिश हीरे का निर्यात अगस्त, 2019 के मुकाबले 29.37 फीसदी बढ़कर 15,083.33 करोड़ रुपये पहुंच गया. हालांकि, सोने के आभूषण का निर्यात 15.06 फीसदी घटकर 5,756.54 करोड़ रुपये रहा. जीजेईपीसी के चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा कि रत्न एवं आभूषण निर्यात के मोर्चे पर 2021-22 में अब तक स्वस्थ सुधार दिख रहा है. स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमत पर आधारित होते हैं और उसके दाम में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसका दाम भी घटता बढ़ता है. मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से 10,000 रुपए नीचे आया, चांदी की कीमतों में भी गिरावट

चांदी में 1300 रुपये से ज्यादा की गिरावट, 45 हजार रुपये के नीचे पहुंचा सोना

सोनाक्षी सिन्हा ने इनसाइडर v/s आउटसाइडर मुद्दे को बताया बेकार

तनिष्क से लेकर कल्याण ज्वैलर्स तक दे रहे हैं 100 रुपये में सोना खरीदने का मौका

दुबई से सोना तस्‍करी कर लाया जा रहा था भारत, IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने ऐसे पकड़ा

फिर से गिरे सोने के दाम, 10 हजार रुपये तक सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका

Leave a Reply