नई दिल्ली. पेट या सीने में दर्द को कई बार लोग छोटी दिक्कत समझकर इग्नोर कर देते हैं. मगर जब मरीज डॉक्टर के पास पहुंचता है तब जाकर मालूम होता है कि वो किसी बड़ी बीमारी को अनदेखा कर रहे थे. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है दरअसल 56 साल के एक शख्स के सीने में दर्द हुआ. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की एक टीम ने जब उस शख्स की जांच की तो बेहद डरावनी चीज निकलकर सामने आई. असल में जांच करने पर मालूम हुआ कि शख्स के दिल में सीमेंट का एक नुकीला और बड़ा टुकड़ा फंसा हुआ था.
एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन की रिसर्च में इस केस का जिक्र किया गया है, जिसमें बताया गया है कि जिस शख्स के साथ ये हुआ वो यूरोप का ही है. सीने में तेज दर्द महसूस होने पर ये शख्स फौरन डॉक्टर के पास पहुंच गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे तुरंत ही दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया, वहां भी इसकी जांच की गई, जांच के बाद डॉक्टर हैरान रह गए. डॉक्टर्स ने देखा कि शख्स के दिल और फेफड़े के बीच एक अजीबोगरीब चीज फंसी हुई है. फेफड़े के पास से दिल को चीरती हुई यह नुकीली चीज एक सीमेंट का टुकड़ा है.
इस सीमेंट के टुकडे की वजह से शख्स के दिल में एक छेद सा बन गया था. जिसे बेहद मुश्किल सर्जरी के बाद निकाला गया. यह नुकीला टुकड़ा नसों में से होता हुआ शख्स के दिल की दीवार में धंस गया. जिसने फेफड़े में भी छेद कर दिया. इस वजह से शख्स को सीने में तेज दर्द होने लगा और सांस लेने में भी दिक्कत महसूस हो रही थी. शख्स की डॉक्टरों ने कुछ समय पहले काइफोप्लास्टी की थी. इसमें एक खास तरह की सीमेंट को रीढ़ की हड्डी में इंजेक्ट किया जाता है, ताकि हड्डी की लंबाई पहले की ही तरह हो जाए. इसी केस में सीमेंट का एक टुकड़ा निकलकर नसों में चला गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शख्स के पेट से निकले 1 किलो कील, स्क्रू और चाकू, सर्जरी कर बचाई जान
गजब: 20 साल से शख्स को नहीं आयी थी डकार, ऐसे हुआ अजीबोगरीब बीमारी का इलाज
20 साल बड़े शख्स को दिल दे बैठी महिला, रिलेशनशिप के एक महीने बाद हुआ ब्रेकअप
एक शख्स ने रचाई राइस कुकर से शादी, वायरल हो रही चौंकाने वाली तस्वीरें
शख्स से बदला लेने के लिए बंदर ने तय किया 22 किमी का सफर, इसलिए बदला लेना चाह रहा
Leave a Reply