शख्स के पेट से निकले 1 किलो कील, स्क्रू और चाकू, सर्जरी कर बचाई जान

शख्स के पेट से निकले 1 किलो कील, स्क्रू और चाकू, सर्जरी कर बचाई जान

प्रेषित समय :18:02:03 PM / Mon, Oct 4th, 2021

लिथुआनिया. डॉक्टरों के सामने कई बार अजीब केस सामने आते हैं. ताजा मामला लिथुआनिया का है. यह शराब छोडऩे के बाद एक शख्स ने धातु की वस्तुओं को निगलना शुरू कर दिया. पेट में दर्द हुआ तो अस्पताल पहुंचा. डॉक्टरों ने जांच की तो हैरान रह गए. चौंकाने वाले इस मेडिकल केस में शख्स के पेट से एक किलोग्राम से अधिक वजन की कील, बोल्ट, स्क्रू और चाकू निकाले गए. ऑपरेशन के दौरान यह सब देख डॉक्टर भी हैरान रह गए. डेली मेल के अनुसार, मरीज की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन यह जानकारी दी गई है कि यह पूरा मामला बाल्टिक बंदरगाह शहर कालीपेडा के अस्पताल का है.

जब डॉक्टरों ने एक्स-रे किया, तो उन्हें धातु के कई टुकड़े मिले. इनमें से कुछ तो चार इंच (10 सेंटीमीटर) तक लंबे थे. मानव शरीर में बाहरी चीजों का होना असामान्य नहीं हैं, लेकिन इस बार बड़ी मात्रा में लोहे की चीजें होने के कारण सर्जरी की गई. यही कारण है कि पूरे मामले को दुर्लभ बताया जा रहा है.

डॉक्टरों ने तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद धातु की सभी वस्तुओं को सफलतापूर्वक निकालने में कामयाबी हासिल की. सर्जन सरुनास डेलीडेना के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने इस सर्जरी को अंजाम दिया. क्लेपेडा अस्पताल के हेड सर्जन अल्गिरदास स्लीपेविसियस ने स्थानीय मीडिया को बताया, हमने पहले ऐसा कभी नहीं देखा.

डॉक्टरों ने बतााया कि शख्स ने पिछले एक महीने से धातु की वस्तुओं को निगलना शुरू कर दिया था जब उसने शराब पीना बंद कर दिया था. ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहा है. उसे मनोवैज्ञानिक सहायता भी दी जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

क्यों मनाया जाता है विश्व शाकाहार दिवस? जानें क्यों मांसाहार से बेहतर है शाकाहार

पर्दे और जाली के साथ लड़कियों के लिए अलग शिफ्ट, तालिबान के आगे बेबस अफगान विश्वविद्यालय

विश्व नदी दिवस पर बोले पीएम मोदी- नदियों को प्रदूषण मुक्त करने का काम सबके प्रयास से संभव

तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में फिर गोल्ड मेडल से चूका भारत

जीतन राम मांझी को विश्व हिंदू परिषद की चेतावनी, भगवान राम पर अनर्गल प्रलाप से बाज आएं

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 412 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

Leave a Reply