आर्यन खान, अरबाज समेत छह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, अब स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में होगी सुनवाई

आर्यन खान, अरबाज समेत छह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, अब स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में होगी सुनवाई

प्रेषित समय :15:32:17 PM / Fri, Oct 8th, 2021

मुंबई. क्रूज शिप से ड्रग्स जब्ती मामले में मुंबई कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट समेत 6 अन्य को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है. अदालत ने कहा कि मामले की विशेष एनडीपीएस कोर्ट में सुनवाई होगी. आर्यन की जमानत याचिका की सुनवाई शुक्रवार सुबह 11 बजे की जाएगी. एस्प्लेनेड मजिस्ट्रेट कल सुनवाई करेगा. एनसीबी से इसके संबध में जवाब दाखिल करने को कहा गया है. इसे पहले एनसीबी ने मामले में रिमांड बढ़ाने की मांग की. लेकिन अदालत ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला लिया है. गुरुवार की रात भी आर्यन समेत आठ आरोपियों को एनसीबी के दफ्तर रहना होगा, क्योंकि रात को जेल में नए आरोपियों को नहीं लिया जाता. आर्यन खान की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही.

3 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा सहित 11 लोगों को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. सभी को मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डेलिया द इम्प्रेस नाम के क्रूज शिप से गिरफ्तार किया. एनसीबी का कहना है कि उसने मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर एक पार्टी पर छापे के बाद ड्रग्स की जब्ती से संबंधित मामले में एक्स्टसी की 40 गोलियों के साथ एक नाइजीरियाई नागरिक सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक कस्टडी में भेजा

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान से मिलने पहुंचे सलमान खान

पूछताछ के दौरान फूट-फूट कर रोए आर्यन खान, 4 साल से कर रहे थे ड्रग्स का सेवन

Leave a Reply