शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक कस्टडी में भेजा

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक कस्टडी में भेजा

प्रेषित समय :18:13:45 PM / Mon, Oct 4th, 2021

मुंबई. ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है. एनसीबी ने अदालत ने 11 दिन की कस्टडी की मांग की थी.

मामले की सुनवाई के दौरान शाहरुख के मैनेजर और उनके गार्ड कोर्ट में ही मौजूद थे. इससे पहले अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आरके राजे ने रविवार को आर्यन खान को एक दिन के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था.

इससे पहले नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को दावा किया था कि उसके पास मुंबई के तट से दूर क्रूज शिप से जब्त ड्रग्स के मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित गिरफ्तार तीनों आरोपियों और ड्रग्स तस्करों के बीच संबंध दिखाने के लिए सबूत हैं.

आर्यन खान और दो अन्य- मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट- को रविवार की शाम को गिरफ्तार किया गया और अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आरके राजे भोसले की विशेष अवकाश अदालत में पेश किया गया था, जहां से उन्हें एक दिन यानी चार अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था.

आर्यन खान और सात अन्य को शनिवार देर रात एनसीबी द्वारा मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद हिरासत में लिया गया था. आर्यन खान, धमेचा और मर्चेंट की हिरासत का अनुरोध करते हुए एनसीबी ने कहा था कि ऐसे सबूत हैं जो दिखाते हैं कि गिरप्तार आरोपियों और प्रतिबंधित मादक पदार्थ की आपूर्ति नियमित रूप से करने वालों के बीच संबंध था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शाहरुख खान के बेटे आर्यन से रात भर चली पूछताछ, NCB की छापेमारी लगातार जारी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन को एनसीबी ने किया गिरफ्तार, रेव पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप

बीच समुद्र में रेव पार्टी, शाहरुख खान के बेटे आर्यन से पूछताछ कर रही है एनसीबी

पूछताछ के दौरान फूट-फूट कर रोए आर्यन खान, 4 साल से कर रहे थे ड्रग्स का सेवन

बॉलीवुड ड्रग्स केस: अभिनेता एजाज खान को एनसीबी ने किया गिरफ्तार

पामेला ड्रग्स केस में चौंकाने वाला खुलासा, पिता ने ही पुलिस को दी थी बेटी के ड्रग एडिक्ट होने की जानकारी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन को एनसीबी ने किया गिरफ्तार, रेव पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप

Leave a Reply