ईटानगर. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शनिवार को ईटानगर में अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेला और अपने दिन की शुरुआत की. नायडू ने ट्वीट करते हुए कहा, “मेरे दिन की नई शुरुआत हुई. आज ईटानगर के राजभवन में अरुणाचल प्रदेश के उभरते बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन का शानदार खेल खेला. दरअसल पूर्वोत्तर के दौरे पर आए उपराष्ट्रपति कल अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर पहुंचे हैं.
वेंकैया नायडू ने ईटानगर में अलग अलग क्षेत्रों में राज्य के उपलब्धि हासिल करने वालों से बातचीत की और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए. एक रिलीज के अनुसार, अपनी यात्रा के पहले दिन के दौरान, नायडू ने ईटानगर में जवाहरलाल नेहरू राज्य म्यूजियम का दौरा किया.
अपनी पोस्ट में लिखते हुए नायडू ने कहा कि “अरुणाचल प्रदेश को अपनी समृद्ध प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत के साथ, हस्तशिल्प का भंडार कहा जा सकता है. यहां विभिन्न जनजातियों के पास बुनाई, पेंटिंग, टोकरी, मुखौटा बनाने, हाथीदांत, लोहार, गुड़िया बनाना, मिट्टी के बर्तन और बढ़ईगीरी जैसे विभिन्न शिल्प की विशेषज्ञता हैं और ये पीढ़ियों से चली आ करही है.” उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की जरूरत है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक नहीं लेने वाले सरकारी कर्मचारी माने जाएंगे ऑन लीव
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया NCERT की पायरेटेड बुक्स के रैकेट का भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार
सीएसके ने दिल्ली को दिया 137 रनों का टारगेट, अंपायर के आउट देने से पहले पवेलियन लौटे धोनी
यूपी: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
Leave a Reply