सोने की कीमत में आयी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

सोने की कीमत में आयी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

प्रेषित समय :12:39:09 PM / Mon, Oct 11th, 2021

नई दिल्ली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 46904 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी भी 0.04 फीसदी सस्ता हो गया है. आज चांदी की कीमत 61778 रुपये प्रति किलोग्राम है.

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां भी सोने की कीमतें सपाट लेवल पर हैं. वहीं, डॉलर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. हाजिर सोना 1,756.25 डॉलर प्रति औंस पर था. इसके अलावा चांदी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 22.64 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. वहीं, कीमती धातुओं में प्लेटिनम 0.4 फीसदी लुढ़क कर 1,022.42 डॉलर पर आ गया है.

शुक्रवार को श्रम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल में पिछले महीने 194,000 नौकरियों की वृद्धि हुई है, जो अर्थशास्त्रियों के 500,000 के पूर्वानुमान से कम है. दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ट्रस्ट फंड SPDR की होल्डिंग गुरुवार को 0.2 फीसदी गिर गई है. यह 986.54 टन से गिरकर 985.05 टन हो गई है.

आप सोने की कीमतें अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.

इसके अलावा आप सोने खरीदते समय ऐप के जरिए उसकी शुद्धता भी चेक कर सकते हैं. सरकार ने सोने की प्यूरिटी को चेक करने के लिए एक ऐप बनाया है. इस ऐप का नाम ‘BIS Care app’ है. इसमें ग्राहक प्यूरिटी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा अगर सोने की शुद्धता में कोई कमी होगी तो आप उसके लिए शिकायत भी कर सकते हैं. साथ ही अगर आपके सामान का हॉलमार्क या फिर लाइसेंस गलत पाया गया तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोने के भाव में आयी 226 रुपये की गिरावट, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

सोने के भाव में तेज गिरावट, चांदी के दाम में भी आयी कमी

सोने की कीमत में हुई 10,000 रुपये की भारी गिरावट

सोने में आज फिर आई भारी गिरावट, 2 हफ्ते में 1200 रुपये हुआ सस्ता

सोने के दाम में फिर आई गिरावट, बढ़े चांदी के भाव

Leave a Reply