दिल्ली में नहीं होगी बिजली गुल: केंद्र सरकार ने NTPC और DVC को दिये बिजली सप्लाई के निर्देश

दिल्ली में नहीं होगी बिजली गुल: केंद्र सरकार ने NTPC और DVC को दिये बिजली सप्लाई के निर्देश

प्रेषित समय :13:13:11 PM / Tue, Oct 12th, 2021

नई दिल्ली. दिल्ली में बिजली की उपलब्धता को लेकर केंद्रीय विद्युत मंत्रालय की ओर से एनटीपीसी और दामोदर वैली कॉर्पोरेशन को नोटिस जारी कर बड़ा निर्देश दिया है. मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि दिल्ली को जरूरत के मुताबिक बिजली मुहैया करवाई जाए.

केंद्र सरकार की ओर से जारी इस आदेश के बाद दिल्ली की वितरण कंपनियों को उनकी मांग और आवश्यकता के मुताबिक बिजली मिलेगी. इसके अलावा केंद्र सरकार ने राज्यों की सरकार से कहा है कि अगर उनके पास सरप्लस बिजली है तो इसकी जानकारी दें. केंद्र की कोशिश है कि बिजली संकट के बीच सरप्लस बिजली को दूसरे या जरूरतमंद राज्यों को दिया जाए.

ऊर्जा मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस आरोप पर भी पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पूरे देश में बिजली की स्थिति बेहद नाजुक है. वहीं, उनके कैबिनेट सहयोगी सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि दिल्ली सरकार को महंगी गैस-आधारित और उच्च बाजार दर पर बिजली की खरीद करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी ने शहर में बिजली की आपूर्ति आधी कर दी है.

ऊर्जा मंत्रालय की ओर से पिछले दो हफ्ते का आंकड़ा जारी कर बताया है कि किया है कि दिल्ली को उसकी मांग के हिसाब से रोजाना बिजली मुहैया करवाई गई है. इसके अलावा केंद्र ने राज्यों को यह भी कहा है कि उनके पास जो गैर आवंटित बिजली है उसे पहले अपने राज्य के उपभोक्ताओं को दें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली के लक्ष्मी नगर से पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, AK-47 समेत कई हथियार बरामद

महबूबा के बिगड़े बोल: खान सरनेम के कारण आर्यन बना निशाना, वकीलों ने की दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत

केंद्र पर आप का बड़ा आरोप: खारिज की दिल्ली सरकार की घर तक राशन पहुंचाने की योजना

फ्रीडम-251 मोबाइल लॉन्च करने वाले जालसाज को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

खुफिया एजेंसियों का दिल्ली की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट, त्योहारों पर हमला कर सकते हैं आतंकी

Leave a Reply