नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह का कहना है कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ बतौर मेंटर नजर आने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बोर्ड से कोई शुल्क नहीं लेंगे. शाह ने बताया- एमएस धोनी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटर के रूप में अपनी सेवाओं के लिए कोई मानदेय नहीं ले रहे हैं.
मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे धोनी
17 अक्टूबर से ओमान और यूएई के मैदानों पर टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए चुनी गई भारतीय टीम में धोनी को बतौर मेंटर टीम के साथ जोड़ा गया है. वह ड्रेसिंग रूम से खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाते नजर आएंगे. वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के लिए एमएस धोनी को मेंटर के पद पर नियुक्त किया जाना भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा सकारात्मक पहलू माना जा रहा है. बता दें कि, धोनी ने 15 अगस्त 2020 को संन्यास लिया था.
फाइनल नहीं जीत पा रहा भारत
भारत ने 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और इस साल खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि, सभी के नॉकआउट मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस बार धोनी का अनुभव नॉकआउट जैसे अहम मैचों में टीम और कैप्टन कोहली के बहुत काम आ सकता है.
24 अक्टूबर को खेला जाएगा घमासान मुकाबला
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. दोनों टीमों के बीच ये महा-मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा. इसके बाद 31 अक्टूबर को टीम न्यूजीलैंड और 3 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी. 5 नवंबर को टीम का सामना क्च1 और 8 नवंबर को ए2 के साथ होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अब UP में खेला करने को तैयार दीदी, कर सकती हैं समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन
प्रदीप द्विवेदीः उत्तर प्रदेश में केवल पांच प्रतिशत वोटों के बदलाव का खेला है!
Leave a Reply