बैग्स में करोड़ों डॉलर लेकर भागे थे अशरफ गनी, CCTV फुटेज मौजूद

बैग्स में करोड़ों डॉलर लेकर भागे थे अशरफ गनी, CCTV फुटेज मौजूद

प्रेषित समय :10:19:43 AM / Tue, Oct 12th, 2021

काबुल. अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी काबुल से भागते वक्त अपने साथ करोड़ों डॉलर लेकर गए थे. अब गनी के पूर्व सिक्योरिटी चीफ ब्रिगेडियर जनरल पीराजअता शरीफी ने भी इस आरोप की पुष्टि कर दी है. शरीफी ने कहा है कि गनी मुल्क के लोगों से झूठ नहीं बोल सकते, क्योंकि इसके सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं. अशरफ गनी ने पिछले महीने की शुरुआत में इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वे काबुल से निकलते वक्त सिर्फ कपड़े साथ लेकर आए थे.

पूर्व सिक्योरिटी चीफ ब्रिगेडियर जनरल पीराजअता शरीफी 15 अगस्त को गनी के काबुल से भागते वक्त उनके साथ थे. बाद में जब तालिबान ने काबुल समेत पूरे मुल्क पर कब्जा कर लिया तो शरीफी भी छिप गए. अब उन्होंने ब्रिटिश अखबार ‘द डेली मेल ऑनलाइन’ को अज्ञात स्थान से इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने अशरफ गनी को लेकर तमाम बातें कही हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अफगानिस्तान के ऊपर से नहीं गुजरा मोदी का विमान, पाकिस्तान के एयरस्पेस में भरी उड़ान, तालिबान है कारण

अफगानिस्तान को 470 करोड़ रुपये की मदद देगा अमेरिका

अब अफगानिस्तान में चलेगी पाकिस्तान की मुद्रा, जनता ने करना शुरू किया विरोध

पाक के हाथ लगे खुफिया दस्तावेज, खतरे में अफगानिस्तान की सुरक्षा

यूएनओ की चेतावनी : अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था हो सकती है ध्वस्त

Leave a Reply