शेयर मार्केट में फिर तेजी, 149 अंक बढ़कर बंद सेेंसेक्स, निफ्टी 1800 के करीब

शेयर मार्केट में फिर तेजी, 149 अंक बढ़कर बंद सेेंसेक्स, निफ्टी 1800 के करीब

प्रेषित समय :16:40:37 PM / Tue, Oct 12th, 2021

नई दिल्ली. आज मंगलवार 12 अक्टूबर को शेयर बाजार में तेजी के साथ क्लोजिंग हुई. आज जहां सेंसेक्स करीब 148.53 अंक की तेजी के साथ 60284.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 46.00 अंक की तेजी के साथ 17992.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,478 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,790 शेयर तेजी के साथ और 1,551 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

वहीं 137 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया. वहीं आज 342 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं. इसके अलावा 18 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए. इसके अलावा आज 446 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 217 शेयर में लोअर सर्किट लगा है. इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 16 पैसे की कमजोरी के साथ 75.51 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

निफ्टी के टॉप गेनर

टाइटन कंपनी का शेयर करीब 130 रुपये की तेजी के साथ 2,492.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. बजाज ऑटो का शेयर करीब 127 रुपये की तेजी के साथ 3,978.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. एसबीआई का शेयर करीब 14 रुपये की तेजी के साथ 483.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 509 रुपये की तेजी के साथ 18,222.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. हिन्डाल्को का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 498.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

निफ्टी के टॉप लूजर

एचसीएल टेक का शेयर करीब 53 रुपये की गिरावट के साथ 1,250.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. एचडीएफसी लाइफ का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 703.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 26 रुपये की गिरावट के साथ 1,374.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. कोल इंडिया का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 193.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. श्री सीमेंट का शेयर करीब 317 रुपये की गिरावट के साथ 27,705.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गोरखपुर में कारोबारी की हत्या को लेकर एक्शन में योगी, कहा- अपराध में शामिल पुलिसवाले बर्खास्त होंगे

जबलपुर में कर्ज चुकाने कुख्यात बदमाश ने सराफा कारोबारी को धमकी देते हुए मांगे 20 लाख रुपए, की फायरिंग

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के कांग्रेसी नेता व बड़े कारोबारी मदन मित्तल की पत्नी समेत हत्या

Leave a Reply