भारत के कई हिस्सों में जीमेल हुआ डाउन, यूजर्स कुछ ऐसे कर रहे हैं शिकायतें

भारत के कई हिस्सों में जीमेल हुआ डाउन, यूजर्स कुछ ऐसे कर रहे हैं शिकायतें

प्रेषित समय :09:34:33 AM / Wed, Oct 13th, 2021

गूगल की फ्री ई-मेल सर्विस जीमेल मंगलवार को भारत के कुछ हिस्सों में काम नहीं कर रही थी. इसके बाद कई यूजर्स ने जीमेल के डाउन होने की शिकायत करने के लिए ट्विटर, फेसबुक  समेत दूसरे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स का इस्‍तेमाल किया. यूजर्स ने दावा किया कि वे ना तो कोई ई-मेल भेज पा रहे हैं और ना ही रिसीव कर पा रहे हैं. डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, 68 फीसदी यूजर्स ने बताया कि उन्हें जीमेल में समस्याओं का सामना कर पड़ रहा है. वहीं, 18 फीसदी ने सर्वर कनेक्शन में खराबी की जानकारी दी. इसके अलावा 14 फीसदी ने कहा कि उन्हें लॉगइन करने में परेशानी हो रही है.

भारत समेत कई देशों के यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जीमेल एक्सेस नहीं कर पाने की शिकायत की. एक यूजर ने लिखा कि जीमेल डाउन है. मैं किसी को मेल नहीं भेज पा रहा हूं. न ही मुझे कोई मेल मिल रहा है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि जीमेल फिर से काम नहीं कर रहा है या मैं अकेला ऐसा यूजर हूं जो इस समस्या का सामना कर रहा है.’ गूगल ने अब तक अपने यूजर्स को इस पर कोई जवाब नहीं दिया है. बता दें कि इससे पहले फेसबुक बीते एक सप्ताह में दो बार डाउन हो चुका है. फेसबुक के साथ इंस्टाग्राम, मैसेजेंर और वॉट्सऐप भी कुछ घंटों के लिए डाउन हो गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बग के कारण यूजर्स को मिली 9 करोड़ डॉलर की क्रिप्‍टोकरेंसी, CEO हाथ जोड़कर मांग रहा वापस

व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स होते रहे परेशान

iOS 15 में मिला बग iPhone यूजर्स को कर रहा परेशान, खुद ही डिलीट हो रही फोटो

WhatsApp की सख्‍ती! 20 लाख से ज्‍यादा भारतीय यूजर्स पर लगाया बैन

ट्विटर ने लॉन्च किया Super Follows फीचर, यूजर्स के लिए पैसे कमाने का मौका

Leave a Reply