नई दिल्ली. भारत की स्टार स्प्रिंटर हिमा दास कोरोना पॉजिटिव पाईं गईं हैं. वो पटियाला में ट्रेनिंग के लिए पहुंचीं हुईं थीं. लेकिन उससे पहले हुए कोरोना टेस्ट में वो पॉजिटिव पाई गईं हैं. हिमा टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं थीं. इसके बाद उन्होंने अपनी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ट्रैक से ब्रेक ले लिया था.
हिमा 10 अक्टूबर को पटियाला आई थीं. वो 8 और 9 अक्टूबर को गुवाहाटी में थीं. जहां उन्हें थोड़ी थकान महसूस हुई थी. हमने सोचा कि चिंता की कोई बात नहीं है. पटियाला में किए गए अनिवार्य टेस्ट में वह पॉजिटिव पाईं गईं हैं.
हिमा के मीडिया मैनेजर ने बताया कि उनके स्वास्थ को लेकर चिंता जैसी कोई बात नहीं है. नेशनल कैम्प अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में शुरू होना है. लेकिन हिमा यहां जल्दी पहुंच गईं. बाकी के खिलाड़ी आने वाले कुछ दिनों में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला पहुंचेंगे. 400 मीटर के मुख्य कोच गालिना बुखारिना ने कहा, “वह (हिमा) यहां पर हैं और फॉर्म में लौटने के लिए ट्रेनिंग करना चाहती हैं.” उनका अगला लक्ष्य कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स है. वो इन प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करना चाहती हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश में कोरोना के नये मामलों में धीरे-धीरे आ रही गिरावट, एक्टिव केस भी घटे
रूस में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में रिकॉर्ड 968 लोगों की मौत
नैनीताल के एक स्कूल में चार छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
मॉडल ने मर्दों के लिए शुरू किया ऑफर, कोरोना वैक्सीन लगवाओ, फ्री न्यूड फोटो पाओ
देश में आज लगातार दूसरे दिन घटे कोरोना के नये केस, एक्टिव मामलों में भी आई कमी
रेलवे ने कोरोना गाइडलाइंस को 6 महीने आगे बढ़ाया, नियमों का पालन नहीं करने पर लगेगा इतना जुर्माना
Leave a Reply