पंजाब में BSF का एरिया बढ़ाने पर कांग्रेस ने फिर जताया विरोध: बताया ध्यान भटकाने वाला क़दम

पंजाब में BSF का एरिया बढ़ाने पर कांग्रेस ने फिर जताया विरोध: बताया ध्यान भटकाने वाला क़दम

प्रेषित समय :13:53:47 PM / Thu, Oct 14th, 2021

नई दिल्ली. पंजाब में सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र का दायरा बढ़ाए जाने के बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस केंद्र का एकतरफा फैसला करार दिया है और इसपर अपनी क्रोनोलॉजी समझायी है. उन्होंने बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने से जुड़े आदेश को गुजरात में ड्रग्‍स की बरामदगी से जोड़‍ दिया.

सुरजेवाला ने ट्वीट में कहा, द क्रोनोलॉजी- 9 जून 2021 को गुजरात के अडानी पोर्ट से 25,000 किलो हेरोइन आई थी. 13 सितंबर 2021 को गुजरात के अडानी पोर्ट में 3,000 किलो हेरोइन पकड़ी गई. पंजाब में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र एकतरफा 15 किमी से बढ़ाकर 50 किमी किया गया. फेडरलिज्म डेड, कॉन्सपिरेसी क्लियर.

रणदीप सुरजेवाला का तंज उस फैसले पर है जिसमें केंद्र सरकार ने बीएसएफ को अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किमी के भीतर क्षेत्र में तलाशी लेने, संदिग्धों को गिरफ्तार करने और जब्ती करने का अधिकार दे दिया है. इससे पहले, बीएसएफ को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किमी तक कार्रवाई करने का अधिकार था. कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस कदम के पीछे बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए ट्वीट किया, मैं अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ 50 किमी के क्षेत्र में बीएसएफ को अतिरिक्त अधिकार देने के भारत सरकार के एकतरफा फैसले की कड़ी निंदा करता हूं, जो संघवाद पर सीधा हमला है. मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस असंगत निर्णय को तुरंत वापस लेने का आग्रह करता हूं.

हालांकि, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस कदम के समर्थन में कहा, "बीएसएफ की बढ़ी हुई उपस्थिति और शक्तियां ही हमें मजबूत बनाएगी. आइए केंद्रीय सशस्त्र बलों को राजनीति में न घसीटें." उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी इस फैसले की निंदा की और केंद्र से इसे वापस लेने का आग्रह किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली : घायल हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, सीएम केजरीवाल के घर के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन

दिल्ली में वायु प्रदूषण रोकने के लिए 18 से शुरू होगा रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ कैंपेन: सीएम केजरीवाल

दिल्ली में नहीं होगी बिजली गुल: केंद्र सरकार ने NTPC और DVC को दिये बिजली सप्लाई के निर्देश

दिल्ली के नजदीक 5 अनोखे गेटवे, जहां इस त्योहार के मौके पर आप जा सकते हैं

Leave a Reply