केन विलियमसन के जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव, बल्ला पकड़ने में हो रही है परेशानी

केन विलियमसन के जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव, बल्ला पकड़ने में हो रही है परेशानी

प्रेषित समय :12:39:31 PM / Fri, Oct 15th, 2021

नई दिल्ली.  न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की चिंता तब बढ़ गई थी जब उसके कप्तान चोट के कारण आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आखिरी मैच नहीं खेले थे. अब उनकी चोट को लेकर खुद विलियमसन का बयान सामने आया है. विलियमसन ने टी20 विश्व कप से पहले अपनी फिटनेस से जुड़ी चिंताओं को खास तवज्जो न देते हुए कहा कि उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव मामूली है लेकिन कोहनी की हल्की चोट से उन्हें ग्रिप बनाने में परेशानी हो रही है. टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से शुरू होगा लेकिन न्यूजीलैंड अपना पहला मैच 26 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने एक दिन पहले कहा था कि वह विलियमसन के पूरी तरह फिट होने को लेकर आश्वस्त हैं और कीवी कप्तान ने भी यही बात दोहराई. विलियमसन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मामूली चोट है, मैं अच्छा हूं. प्रगति अच्छी है. किसी तरह की चिंता नहीं है.’’

उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि कोहनी की चोट की प्रगति धीमी है जिसके कारण वह पिछले कुछ समय से परेशान हैं. विलियमसन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘इसकी प्रगति थोड़ी धीमी रही. लंबे समय तक यह काफी निराशाजनक रहा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद हालांकि पिछले दो महीनों में इसमें निश्चित रूप से थोड़ा सुधार हुआ है. लेकिन इससे मुझे ग्रिप बनाने में थोड़ी परेशानी हो रही है.’’

अपनी टीम की तैयारियों के बारे में विलियमसन ने कहा कि पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉंड का सहयोगी स्टाफ में होना बहुत अच्छा है. मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच बॉंड को विशेष तौर पर स्पिनरों की मदद करने के लिए कीवी टीम से जोड़ा गया है. विलियमसन ने कहा, ‘‘उनके (बॉंड) पास अपार अनुभव है और विशेषकर मुंबई इंडियन्स के साथ रहने के कारण उन्हें यहां (यूएई) का अच्छा अनुभव है और उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाती है वह उसे अच्छी तरह से निभाते हैं. वह हमारे गेंदबाजी कोच की हर संभव मदद करेंगे और उनका टीम के साथ होना काफी अच्छा है.’’

पहली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाला न्यूजीलैंड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की प्रतियोगिताओं में छुपे रुस्तम के रूप में उतरता है लेकिन विलियमसन के लिए यह मायने नहीं रखता. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे कहने का मतलब है कि हर टीम पर इस तरह के लेबल लगाए जाते हैं, इसलिए यह अच्छा है. हर टीम में मैच विजेता हैं और कोई भी किसी को हरा सकता है इसलिए नि:संदेह यह दर्शकों के लिए रोमांचक होगा.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राहुल द्रविड़ फिर होंगे टीम इंडिया के कोच, न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान मिलेगी जिम्मेदारी

अब तक भारत हमारे निशाने पर था, लेकिन अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड भी होगी : रमीज राजा

न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा में तैनात पुलिसवाले 8 दिन में खा गए 27 लाख की बिरयानी

न्यूजीलैंड के फैसले के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे पर छाए काले बादल

न्यूजीलैंड के फैसले के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे पर छाए काले बादल

Leave a Reply