काबुल. अफगानिस्तान के कंधार में शिया समुदाय की मस्जिद में शुक्रवार को बम धमाका हुआ. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा घायल हुए. विस्फोट जुमे की नमाज के दौरान हुआ. अफगानिस्तान में लगातार दूसरे शुक्रवार को शिया मस्जिद को निशाना बनाया गया है.
पिछले शुक्रवार को 100 से ज्यादा लोग मारे गए
अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में पिछले शुक्रवार को भी शिया मस्जिद में नमाज के दौरान जोरदार धमाका हुआ था. इसमें 100 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके के समय मस्जिद में करीब 300 लोग मौजूद थे. कुंदुज के उप पुलिस प्रमुख मोहम्मद ओबैदा ने बताया कि मस्जिद में मौजूद ज्यादातर लोग मारे गए थे.
आईएस ने लिया था जिम्मा, कहा- हमारे निशाने पर शिया मुसलमान
पिछले हफ्ते हुए इस फिदायीन हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी. संगठन ने कहा कि हमारे निशाने पर शिया मुसलमान और उनके धार्मिक संस्थान हैं.आमक समाचार एजेंसी के हवाले से साइट इंटेलिजेंस ग्रुप ने इसकी पुष्टि की. अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद यह देश में सबसे बड़ा हमला था. कुंदुज में संस्कृति और सूचना के निदेशक मतिउल्लाह रोहानी ने बताया कि यह आत्मघाती हमला था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अफगानिस्तान के ऊपर से नहीं गुजरा मोदी का विमान, पाकिस्तान के एयरस्पेस में भरी उड़ान, तालिबान है कारण
अफगानिस्तान को 470 करोड़ रुपये की मदद देगा अमेरिका
अब अफगानिस्तान में चलेगी पाकिस्तान की मुद्रा, जनता ने करना शुरू किया विरोध
पाक के हाथ लगे खुफिया दस्तावेज, खतरे में अफगानिस्तान की सुरक्षा
यूएनओ की चेतावनी : अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था हो सकती है ध्वस्त
Leave a Reply