भोपाल. राज्यरानी स्पेशल एक्सप्रेस 16 अक्टूबर से पुन: चलेगी. यह ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन से शाम 5:55 बजे रवाना होगी. वहीं दमोह से चलने वाली राज्यरानी स्पेशल एक्सप्रेस सुबह 10.35 बजे भोपाल पहुंच चुकी है. यह ट्रेन भोपाल से दमोह के बीच चलती है. इसमें हजारों अपडाउनर रोजाना सफर करते हैं, जो इस ट्रेन का परिचालन बंद होने के कारण परेशान हो गए थे. अपडाउनर लंबे समय से उक्त ट्रेन की सेवा बहाल करने की मांग कर रहे थे. जल सत्याग्रह करने से लेकर पदयात्रा तक निकाल चुके थे. हालांकि अपडाउनरों की बाकी सुविधाओं को रेलवे ने बहाल नहीं किया है.
दोनों दिशाओं में राज्यरानी की समय सारणी
— ट्रेन 01161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से शाम 5.55 बजे चलकर, रात 10.45 बजे दमोह स्टेशन पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर ठहरेगी राज्यरानी एक्सप्रेस
यह ट्रेन भोपाल व दमोह स्टेशन के अलावा रास्ते में विदिशा, गुलाबगंज, गंजबासौदा, मंडीबामोरा, बीना, खुरई, सागर, मकरोनिया, गणेशगंज एवं पथरिया स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी.
रिजर्वेशन कराना अनिवार्य
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों में सामान्य टिकट की बिक्री शुरू नहीं की है, इसलिए रिजर्वेशन कराना अनिवार्य है. जिन ट्रेनों में एमएसटी की रियायत दी है, वे उन्हीं ट्रेनों में मान्य किए जाएंगे. सभी ट्रेनों में मान्य बिल्कुल नहीं किया जाएगा. यात्री साथ में जरुरत से अधिक सामान लेकर चलने से बचे. ज्यादा सामान हो तो बुकिंग करवा लें.
केंद्रीय राज्यमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी, करेंगे विदिशा तक यात्रा
16 अक्टूबर को शाम 5.55 बजे भोपाल से रवाना होने वाली राज्यरानी स्पेशल एक्सप्रेस को केंद्रीय जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रेलवे की तरफ से जानकारी दी है कि वे उक्त ट्रेन में खुद भी विदिशा रेलवे स्टेशन तक सफर करेंगे. इस कार्यक्रम में भोपाल रेलवे स्टेशन पर स्थानीय विधायकगण भी शामिल रहेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भोपाल में दो महीने बाद एक साथ कोरोना के 16 नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप
रेलवे ने कटनी, बीना, भोपाल, रीवा से चलने वाली गाडिय़ों का भी समय बदला, यह है चेेंज टाइम टेबल
भोपाल से जबलपुर आ रही बस सागर में पुल की दीवार तोड़ते हुए लटकी हुए गिरी, 3 घायल
भोपाल में मेट्रो ट्रैक निर्माण के दौरान हादसा, मंत्रालय के कर्मचारी की मौत
एम्स भोपाल के डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह को सीबीआई रिश्वत लेते हुए पकड़ा
Leave a Reply