पलपल संवाददाता, जबलपुर/सागर. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से श्रमिकों को लेकर जबलपुर के लिए रवाना हुई बस आज शाम 5 बजे के लगभग एक बाईक सवार को टक्कर मारकर पुल की दीवार तोड़ते हुए लटक गई, हादसे में तीन श्रमिकों के शरीर पर चोटें आई है, आसपास के लोगों ने देखा तो पुल से नीचे उतरकर बस में सवार श्रमिकों को किसी तरह बाहर निकाला. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूछताछ के बाद चालक व परिचालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार जबलपुर से करीब 50 से ज्यादा श्रमिक गांधी नगर गुजरात मजदूरी करने के लिए गए थे, जहां पर काम न मिलने के कारण अपने घर के लिए आर 01 डीजेड 9803 में सवार होकर घर के लिए रवाना हो गए, बस भोपाल पहुंची, कुछ देर रुकने के बाद जबलपुर के लिए रवाना हो गई, बस जब सागर के राहतगढ़ क्षेत्र से आगे बढ़ रही थी, तभी चालक ने एक मोटर साइकल सवार को टक्कर मार दी, जिससे मोटर साइकल सवार के शरीर पर चोट आई. दुर्घटना के बाद चालक व परिचालक बस को छोड़कर मौके से भाग निकले, बस ढलान में खड़ी होने के कारण लुढ़कने लगी, आसपास के लोग कुछ समझ पाते बस पुल की दीवार को तोड़ते हुए लटक गई, जिसे देख लोगों में चीख पुकार शुरु हो गई, इस बीच लोगों की भीड़ लग गई, कुछ ने हिम्मत करते हुए पुल से नीचे उतरकर बस में फंसे श्रमिकों को किसी तरह बाहर निकाला, लोगों का कहना था कि यह तो अच्छा हुआ कि बस पेड़ व दीवार के कारण नीचे नहीं गिर पाई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. दुर्घटना में बस में सवार राजू बरबड़े, सुरेन्द्र व सुनील मरावी निवासी जबलपुर के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं अन्य श्रमिक दूसरे वाहनों से अपने घरों को रवाना हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद चालक व परिचालक की सरगर्मी से तलाश शुुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
Leave a Reply