पूर्व मंत्री एवं भंवरी हत्याकांड के आरोपी महिपाल मदेरणा का निधन

पूर्व मंत्री एवं भंवरी हत्याकांड के आरोपी महिपाल मदेरणा का निधन

प्रेषित समय :12:34:00 PM / Sun, Oct 17th, 2021

जोधपुर. पूर्व मंत्री और भंवरी देवी अपहरण एवं हत्याकांड के आरोपी महिपाल मदेरणा का आज निधन हो गया. मदेरणा ने रविवार को सुबह जोधपुर में अंतिम सांस ली. मदेरणा का निधन सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर हुआ. मदेरणा की पार्थिव देह को 10 बजे उनके पैतृक गांव ले जाया जायेगा.

मदेरणा पूर्व में गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे. उसके बाद राजस्थान के बहुचर्चित भंवरीदेवी अपहरण एवं मर्डर केस में गिरफ्तार किये गये थे. उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था. मदेरणा इस केस के बाद से ही जेल में थे. हाल ही में वे जमानत पर बाहर आये थे. मदेरणा लंबे समय से कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे.

महिपाल मदेरणा राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे परसराम मदेरणा के पुत्र थे. वे पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में जल संसाधन मंत्री रह चुके थे. महिपाल मदेरणा लंबे समय से कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे. मदेरणा की देह को सुबह 10 बजे उनके पैतृक गांव चाडी ले जाया जाएगा. वहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मदेरणा के निधन की खबर से उनके समर्थकों में शोक की लहर छा गई. महिपाल मदेरणा 69 वर्ष के थे.

गांव और किसान की राजनीति में अग्रणी रहे कांग्रेस नेता मदेरणा का जन्म 5 मार्च 1952 को हुआ था. मदेरणा ने अपनी शिक्षा जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से ली थी और यहीं से उनके राजनीतिक जीवन का आरंभ हुआ था. उनकी बेटी दिव्या मदेरणा वर्तमान में ओसियां से विधायक हैं. उनकी पत्नी लीलादेवी हाल ही में जोधपुर जिला प्रमुख निर्वाचित हुई हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जोधपुर में व्यापारी ने पूरे परिवार को मारकर किया सुसाइड, पत्नी और दो बेटी को पहले जहर खिलाया, फिर गला दबाकर मार डाला

जोधपुर में निजी अस्पतालों ने मरीजों से की अवैध वसूली, अब लौटाने होंगे 10 लाख

जोधपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर और कार की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत की पुष्टि

Leave a Reply