पंजाब कांग्रेस में जारी है कलह: सिद्धू ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर उठाये 13 मुद्दे

पंजाब कांग्रेस में जारी है कलह: सिद्धू ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर उठाये 13 मुद्दे

प्रेषित समय :13:04:43 PM / Sun, Oct 17th, 2021

चंडीगढ़. जाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर चिट्ठी लिखी है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चार पेज की चिट्ठी में 13 मुद्दों का जिक्र किया है. सिद्धू ने जिन 12 मुद्दों का जिक्र किया है उसमें बेअदबी के मामले में न्याय, ड्रग्स, कृषि, बिजली, सरकार और बिजली कंपनियों के बीच हुए समझौतों को रद्द करने, अनुसूचित जाति और पिछड़ों का विकास, रोजगार, सिंगल विंडो सिस्टम, महिला और युवाओं का सशक्तिकरण, शराब, रेत खनन और ट्रांसपोर्ट शामिल है.

सिद्धू ने यह चिट्ठी अपना इस्तीफा वापस लेने के एक दिन बाद ही लिखी है. बीते दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पंजाब प्रभारी हरीश रावत और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर अपनी दिक्कतों के बारे में बताया था.

रविवार को लिखी चिट्ठी में सिद्धू ने मांग की है कि पार्टी को साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान जारी घोषणापत्र के वादों पर खरा उतरना होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

8 साल की बच्ची का कटा हाथ पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने 11 घंटे में दोबारा जोड़ा

चंडीगढ़ पुलिस ने सलमान खान, अलवीरा खान और 7 अन्य को किया तलब

चंडीगढ़ पुलिस ने सलमान खान, अलवीरा खान और 7 अन्य को किया तलब

Leave a Reply