जारी है पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला

जारी है पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला

प्रेषित समय :08:19:51 AM / Sun, Oct 17th, 2021

नई दिल्ली. तेल के दामों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है. आज देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.84 रुपये लीटर जबकि डीजल की कीमत 94.57 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे जबकि डीजल की कीमत में 37 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. आज मुंबई में पेट्रोल 111.77 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 102.52 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. पिछले 19 दिनों में ही डीजल करीब छह रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. पेट्रोल भी 16 दिनों में 4.65 रुपये महंगा हो गया है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार (में कच्चा तेल चढ़ कर बंद हुआ है. कल भी कच्चे तेल का दाम (एक फीसदी से भी ज्यादा चढ़ा. अमेरिकी बाजार में कल ब्रेंट क्रूड गुरुवार के मुकाबले 0.86 डॉलर चढ़ कर 84.86 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया. डब्ल्यूटीआई क्रूड में भी 0.97 डॉलर की तेजी दिखी, जो 1.17 फीसदी की बढ़ोतरी है. कारोबार बंद होते समय यह 82.28 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मौसम फिर लेगा करवट: दिल्ली सहित कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना

मौसम फिर लेगा करवट, दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों में दो दिन बारिश होने के आसार

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर भाऊपुर व अंबियापुर स्टेशन के बीच मालगाड़ी के आधा दर्ज़न डिब्बे पलटे, यातायात बाधित

Leave a Reply