सूरत. गुजरात के सूरत स्थित कड़ोदरा के गुजरात औद्योगिक विकास निगम में भयावह आग लगने की खबर है. बताया गया कि आग विवा पैकजिंग मिल में लगी. आग से बचने के लिए कुछ मजदूर पांच मंजिला इमारत से कूद गए.
वहीं कुछ कारीगरों को हाईड्रोलिक क्रेन की मदद से बचाया गया. घटना में कुछ मजदूरों के मौत और कुछ के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना है. वहीं स्थानीय प्रशासन ने बताया कि अब तक इस आग से 100 मजदूर बचा लिए गए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर हैं और आला अधिकारी पहुंच गए हैं. एक दमकल कर्मी ने बताया कि फायर ब्रिगेड के आने से पहले कुछ मजदूर नीचे कूदे लेकिन उससे कोई जनहानि नहीं हुई.
वहीं सूरत की मेयर और अन्य आला अधिकारियों ने कहा आग पर नियंत्रण पाने के साथ ही राहत और बचाव कार्य पर भी जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और अधिकारी मौके पर आए. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और आग लगने की वजहों का भी पता लगाया जा रहा है. साथ ही इस घटना से हुए नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात: गांधीनगर नगर निगम चुनाव में 44 सीटों में से 40 सीट पर भाजपा का कब्जा
एमपी के वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाठक को गुजरात पुलिस ने गलतफहमी के चलते लिया हिरासत में, बाद में छोड़ा
मोदी, शाह व हार्दिक की लोकप्रियता में सवाल गुजरात के नेतृत्व का है!
गुजरात में भारी बारिश के बाद 103 सड़कें बंद, अगले चार दिनों में भी नहीं मिलेगी राहत
पाक-तालिबान गठजोड़- गुजरात में पकड़ी गई कंधार से भेजी गई 21000 करोड़ की ड्रग्स
Leave a Reply