गुजरात में भारी बारिश के बाद 103 सड़कें बंद, अगले चार दिनों में भी नहीं मिलेगी राहत

गुजरात में भारी बारिश के बाद 103 सड़कें बंद, अगले चार दिनों में भी नहीं मिलेगी राहत

प्रेषित समय :12:52:13 PM / Fri, Sep 24th, 2021

बड़ोदरा. गुजरात के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सौराष्ट्र, कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्से सहित गुजरात के कई हिस्सों में गुरुवार को मूसलाधार बारिश हुई. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि देश के इस पश्चिमी राज्य में अगले चार दिनों पर बारिश का दौर जारी रहेगा.

राज्य आपात अभियान केन्द्र (एसईओसी) के अधिकारियों ने बताया कि मूसलाधार बारिश के बाद जलभराव और सड़कों के नुकसान पहुंचने से कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में दो राजकीय राजमार्ग सहित 103 सड़कें बंद हो गयी हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार दिन में जारी पूर्वानुमान के अनुसार, दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र, खास तौर से जामनगर, देवभूमि-द्वारका, अमरेली और भावनजर जिलों में अगले चार दिनों भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका जतायी है.

एसईओसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गुरुवार दिन में जामनगर, कच्छ, नवसारी, सूरत और वलाड जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई है. गुरुवार सुबह छह बजे से शाम चार बजे के बीच जामनगर जिले के जोडिया तालुका में सबसे ज्यादा 188 मिलीमीटर बारिश हुई है. आंकड़ों के अनुसार, कच्छ के नखतराना में 93 मिमी, नवसारी के गंदेवी में 81 मिमी, चिखली में 77 मिमी, सूरत के उमेरपाड़ा में 73 मिमी, वल्साड के कापरदा में 69 मिमी और कच्छ के अंजार में 66 मिमी बारिश हुई है.

गुजरात के वडोदरा शहर की वाघोड़िया तहसील के गांवों में भारी जलभराव हो गया है. पानी लोगों के कमर तक पहुंच गया था. वहीं महाराष्ट्र के नासिक में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. ज्यादा बारिश होने की वजह से गोदावरी नदी का जल स्तर बढ़ गया है. आईएमडी के बुलेटिन में ये भी कहा गया है कि एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमी राजस्थान और उसके पड़ोस में निचले क्षोभमंडल स्तर पर है और 24 सिंतबर तक इसके वहां रहने की संभावना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात तट पर नशीली दवाओं के भंडार के साथ पकड़ी गई ईरानी नौका

अमरकंटक से अलीराजपुर तक बनेगा देश का सबसे 6 लेन एक्सप्रेस-वे, एमपी-गुजरात के इन जिलों को करेगा कवर

गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल के मंत्रियों के विभाग का बंटवारा, जानें किसे क्या मिला

गुजरात में भूपेंद्र कैबिनेट के नए मंत्रियों ने ली शपथ, शाम को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में बटेंगे विभाग

गुजरात कैबिनेट विस्तार: सीएम भूपेंद्र पटेल की टीम में ये मंत्री होंगे शामिल

Leave a Reply