मुंबई. हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को बाजार में जमकर खरीदारी हुई. बाजार आज भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. सेंसेक्स 460 पॉइंट यानी 0.75 प्रतिशत चढ़कर 61,765 पर और निफ्टी 138 पॉइंट यानी 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,477 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 61,963 का और 18,543 का स्तर छुआ. इससे पहले सेंसेक्स 61,817 और निफ्टी 18,500 के स्तर पर खुला था. बाजार आज लगातार 7वें दिन बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 19 शेयर में खरीदारी और 11 शेयर में बिकवाली देखने को मिल रही है. जिसमें इन्फोसिस, टाटा स्टील के शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा और आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा के शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं एचसीएल टेक के शेयर में 2 प्रतिशत की कमजोरी है.
बाजार को मेटल और बैंकिंग शेयर्स का सपोर्ट मिल रहा है. हृस्श्व पर मेटल इंडेक्स 4 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. ऑटो, आईटी शेयर्स में भी तेजी देखने को मिल रही है.
बाजार में तेजी के कारण
- अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी
- कंपनियों के तिमाही नतीजे अच्छे आने की उम्मीद
- वैक्सीनेशन तेज होने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा
- रिटेल महंगाई 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंची
-सितंबर में थोक महंगाई दर 10.66त्न रही
- सरकार इंडस्ट्रीज को सपोर्ट करने की लगातार कोशिशें कर रही
शेयर मार्केट में फिर तेजी, 149 अंक बढ़कर बंद सेेंसेक्स, निफ्टी 1800 के करीब
शेयर मार्केट: रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद सेंसेक्स 60,000 अंक के पार
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 488 अंक उछला, निफ्टी 17,800 के करीब बंद
शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 446 अंक उछला, निफ्टी 17800 के पार पहुंचा
शेयर मार्केट में बुल रन जारी, सेंसेक्स 533 अंकों की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 17,700 के करीब
Leave a Reply