शेयर मार्केट में बुल रन जारी, सेंसेक्स 533 अंकों की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 17,700 के करीब

शेयर मार्केट में बुल रन जारी, सेंसेक्स 533 अंकों की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 17,700 के करीब

प्रेषित समय :16:04:08 PM / Mon, Oct 4th, 2021

मुंबई. भारतीय शेयरों बाजारों में बुल रन अभी जारी है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को बाजार में हर तरफ हरियाली थी. सेंसेक्स निफ्टी आज हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 533.74 अंकों की बढ़त के साथ 59,299.32 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 159.20 अंकों की तेजी के साथ 17691.25 पर क्लोज हुई. निफ्टी बैंक में 353.75 अंकों की तेजी देखने को मिली. वहीं छोटो-मझोले शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.71 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.51 फीसदी की  बढ़त के साथ बंद हुआ.

डिवीस लेब के शेयर में 10 प्रतिशत की तेजी

फार्मास्युटिकल कंपनी डिवीस लेब के शेयर में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 10 प्रतिशत की तेजी आई और इसने 5,315 रुपये पर 52 सप्ताह का हाई बनाया. यह निफ्टी में सबसे अधिक बढ़त वाले शेयर के तौर पर कारोबार कर रहा था.

इस दवा के बारे में एमएसडी ने पिछले सप्ताह बताया था कि वह इसके लिए अमेरिका में इमरजेंसी यूज की अनुमति लेने की कोशिश करेगी. इसके साथ ही दुनिया भर में इसकी बिक्री के लिए रेगुलेटरी आवेदन किए जाएंगे. डिवीस लैब  ने कुछ महीने पहले बताया था कि Molnupiravir API के लिए वह MSD की ऑथराइज्ड मैन्युफैक्चरर है और उसे इसे API को भारत में MSD के VL पार्टनर्स को सप्लाई करने की अनुमति मिली है.

सोने को लेकर क्या कहते है एक्सपर्ट्स

बुलियन एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड अगर 1,760 डॉलर प्रति औंस के सपोर्ट को बरकरार रखता है तो इसमें तेजी आ सकती है.चीन की रियल एस्टेट कंपनी एवर ग्रांडे का संकट दोबारा बढ़ गया है. हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज पर चायना एवरग्रंडे ग्रुप्स के स्टॉक्स की ट्रेडिंग रोक दी गई है. एक्सपर्ट्स ने बताया कि डॉलर इंडेक्स के गिरकर 94.05 पर जाने और अमेरिका के 10-ईयर बॉन्ड की यील्ड 1.5 प्रतिशत से कम होने से इक्विटी मार्केट्स में इनवेस्टर्स के बढऩे का संकेत मिल रहा है. हालांकि, चीन से नेगेटिव रिपोर्ट्स इस पर असर डाल सकती हैं. गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) से आउटफ्लो जारी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 254 अंक के नुकसान के साथ बंद

शेयर मार्केट : रॉकेट की रफ्तार से बढऩे के बाद धड़ाम हुआ बाजार, सेंसेक्स 855 अंक लुढ़का, निफ्टी 208 अंक फिसला

रिकॉर्ड हाई पर शेयर मार्केट: पहली बार सेंसेक्स 60000 और निफ्टी 17850 के पार बंद, रियल्टी और आईटी शेयर्स में तेजी

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 78 पॉइंट और निफ्टी 15 पॉइंट गिरकर 17546 पर बंद, टेक महिंद्रा बना टॉप गेनर

शेयर मार्केट में निचले स्तर से शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 514 अंक उछला

शेयर मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 525 अंक टूटा, निफ्टी 17,400 के नीचे आया

Leave a Reply