पिंक कलर की दीवानी है ये महिला, कपड़े से लेकर फरारी कार भी गुलाबी

पिंक कलर की दीवानी है ये महिला, कपड़े से लेकर फरारी कार भी गुलाबी

प्रेषित समय :11:02:09 AM / Tue, Oct 19th, 2021

ब्रिटेन की एक महिला को गुलाबी रंग इतना पसंद है कि उनके घर में हर चीज आपको पिंक कलर में ही देखने को मिलेंगी. गुलाबी रंग के प्रति इस महिला की दीवानगी भले ही कुछ लोगों को अजीब लगे, लेकिन यह रंग उनकी डेली लाइफ का बड़ा हिस्सा बन गया है. लीसा मारी ब्राउन के कपड़ों से लेकर उनकी स्पोर्ट्स कार तक, सब कुछ पिंक कलर की है. लीसा अपनी तस्वीरों और लाइफस्टाइल के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. यह महिला फिर से सुर्खियों में है, क्योंकि वह अब अपना ‘पिंक मेंशन’ बेचना चाहती है.

कार्डिफ की रहने वाली लीसा ब्राउन को पिंक कलर से खास लगाव है. लीसा कार्डिफ में अपनी हॉट पिंक स्पोर्ट्स कार के लिए पहचानी जाती हैं. हर कोई जानता है कि गुलाबी रंग की फरारी लीसा की है. लीसा का कहना है कि उनकी लाइफ में गुलाबी रंग की एक खास जगह है. ये रंग अब उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. उनके घर में हर चीज गुलाबी रंग की है. यहां तक कि उनका घर भी पिंक कलर का है.

लीसा अब अपना ‘पिंक मेंशन’ बेचना चाहती हैं. उन्होंने इसकी कीमत 8.7 करोड़ रुपए लगाई है. लीसा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. हालांकि, उनका पूरा घर गुलाबी रंग का नहीं है. लेकिन अगर आप अंदर जाएंगे, तो वहां आपको सारी चीजें पिंक कलर की ही दिखेंगी.

गुलाबी रंग की दीवानी लीसा बताती हैं कि पहले वे केवल घर के सामने वाले हिस्से को ही पिंक करवाना चाहती थीं. लेकिन धीरे-धीरे यह रंग उन्हें इतना अच्छा लगने लगा कि उन्होंने इसे अपनी डेली लाइफ में शामिल कर लिया. लीसा हर चीज पिंक कलर का ही इस्तेमाल करती हैं. लीसा का कहना है कि उनकी दीवानगी को कुछ लोग पागलपन कहते हैं. कई लोग उन्हें इसके लिए ट्रोल भी करते हैं. लेकिन लीसा का मानना है कि जब आप कुछ पॉजिटिव करते हैं, तो उसमें भी कई लोग निगेटिविटी ढूंढ लेते हैं. खैर, लीसा को अब इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पुणे में महिला सैन्य अफसर ने की खुदकुशी, पति ने लगाए ब्रिगेडियर पर गंभीर आरोप

बिना कपड़ों के एयरपोर्ट पर नाचने लगी महिला, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

कानपुर: अस्पताल के शौचालय में हो गया महिला का प्रसव, कमोड में फंसने से नवजात की मौत

WCRMS में रेल कर्मचारियों के चंदे का पैसा चपरासी, दो महिलाओं के खाते में ट्रांसफर, थाना पहुंचा मामला

रेल अफसर पर महिला कर्मचारी ने लगाया यौन उत्पीडऩ का आरोप, डीआरएम ने आरोपी डीएमएम को फोर्सलीव पर भेजा

कार दिखाने वाली महिला को दिल दे बैठे सब इंस्पेक्टर, शादी के 2 साल बाद पता चला वो शादीशुदा है, फिर..

Leave a Reply