भारत-पाक मैच विरोध पर बोले राजीव शुक्ला, खेलने से इंकार नहीं कर सकते

भारत-पाक मैच विरोध पर बोले राजीव शुक्ला, खेलने से इंकार नहीं कर सकते

प्रेषित समय :12:39:24 PM / Tue, Oct 19th, 2021

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 20211 में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना होगा, क्योंकि कोई भी टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में दूसरी टीम से खेलने से इंकार नहीं कर सकती है. ऐसी चर्चा थी कि बीसीसीआई और सरकार को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर पुनर्विचार करना चाहिए, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में जम्मू और कश्मीर में नागरिकों विशेष रूप से गैर-स्थानीय लोगों की लक्षित हत्याओं की बाढ़ आ गई है.

इन सब खबरों के बाद राजीव शुक्ला ने कहा है कि जहां आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला जाना चाहिए, क्योंकि यह एक आईसीसी टूर्नामेंट है. राजीव शुक्ला ने कहा, ”हम (जम्मू-कश्मीर) में हुई हत्याओं की कड़ी निंदा करते हैं. आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. जहां तक मैच (टी20 वर्ल्ड कप भारत बनाम पाकिस्तान) का सवाल है, आईसीसी की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के तहत आप किसी के खिलाफ खेलने से मना नहीं कर सकते. आपको आईसीसी टूर्नामेंट में टीमों के साथ खेलना होगा.”

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टी20 वर्ल्‍ड कप में आज 2 मुकाबले, जानें आज के क्रिकेट मैचों का शेड्यूल

पाकिस्तानी खिलाडिय़ों को भारत से मैच के पहले ही मिलने लगी धमकियां, हारे तो खैर नहीं

भारत के खिलाफ मैच से 9 दिन पहले पाक को लगा झटका, कोच ने टीम का साथ छोड़ा

सैफ चैम्पियनशिप में 'करो या मरो' के आखिरी लीग मैच में भारत का सामना मालदीव से

ब्राउन क्रॉप टॉप और मैचिंग साइडकट स्कर्ट में जेनिफर लोपेज का हॉट लुक

Leave a Reply