नई दिल्ली. एशियाई बाजारों में सकारात्मक रूझानों के बीच आज 19 अक्टूबर को घरेलू मार्केट में कारोबार की शानदार शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 62 हजार के पार चला गया और निफ्टी भी 18500 के पार पहुंच गया. सेंसेक्स इस समय 241.96 अंकों की तेजी के साथ 62,007.55 और निफ्टी 60.95 अंकों की बढ़त के साथ 18,538.00 पर है.
मार्केट को बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स का बेहतरीन सपोर्ट मिल रहा है. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, एसबीआई, एलएंडटी इंफोटेक, एसीसी, एचयूएल और नेस्ले इंडिया पर फोकस रहेगा.
आज बीएसई पर लिस्टेड 5पैसा, एसीसी, अंजनी फाइनेंस, ऐड शॉप ईरिटेल, कंसालिडेटेड कंस्ट्रक्शन कंसोर्टियम, डीसीएम श्रीराम, हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया, एचयूएल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जगसनपाल फार्मा, मोनेट इस्पात एंड एनर्जी, जुबिलेंट इंग्रेविया, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, मास्टेक, मैक्लियोड रसेल, नविन फ्लोरिन, नेल्को, नेस्ले इंडिया, नेटवर्क 18, ओरिएंटल होटल्स, रैलिस इंडिया, आरबीएल बैंक, रिच यूनिवर्स नेटवर्क, शक्ति पंप्स, शिश इंडस्ट्रीज, एसआईएल इंवेस्टमेंट्स, सोनाटा सॉफ्टवेयर, स्पार्क सिस्टम्स, सुराना सोलर, टाटा स्टील बीएसल और टीवी 18 के वित्तीय नतीजे आएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सेंसेक्स रिकॉर्ड 61 हजार के पार, निफ्टी में भी शानदार तेजी
सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी भी 18400 के पार
शेयर मार्केट नई ऊंचाई पर: सेंसेक्स में 453 अंक की बढ़त, निफ्टी 18150 के ऊपर हुआ बंद
Stock Market: सेंसेक्स पहली बार 60600 के पार, निवेशकों को हुआ 1.44 लाख करोड़ का फायदा
शेयर बाजार में उठापटक जारी: सेंसेक्स और निफ्टी में दिख रही है तेजी
Leave a Reply